ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 22% उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 33% करोड़पति

Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.27 करोड़ रुपये है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के 7वें चरण में देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इस बीच ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट आई है जिसमें 7वें चरण के चुनावी मैदान में उतरे 904 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है.

इसमें बताया गया है कि कितने उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं? कितनों पर गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं? कितने उम्मीदवार करोड़पति हैं? चलिए इस रिपोर्ट के जरिए आपको राजनीतिक दलों का ब्योरा देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी के 23, कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 904 उम्मीदवारों में से:

  • 199 या 22% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

  • 151 या 17% ऐसे उम्मीदवार हैं जिनपर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

  • 13 ऐसे उम्मीदवार हैं जो दोषी भी पाए गए हैं.

  • 4 उम्मीदवारों पर हत्या के तहत मामला दर्ज है.

  • 13 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हैं जिनमें से दो पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के तहत रेप का आरोप है.

  • 25 उम्मीदवारों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज है.

किस पार्टी के कितने प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले?

  • टीएमसी: 9 में से 7 (78%)

  • SP: 9 में से 7 (78%)

  • CPI(M): 8 में से 5 (63%)

  • SAD: 13 में से 8 (62%)

  • बीजेपी: 51 में से 23 (45%)

  • कांग्रेस: 31 में से 12 (39%)

  • AAP: 13 में से 5 (39%)

  • BJD: 6 में से 2 (33%)

  • CPI: 7 में से 2 (29%)

  • BSP: 56 में से 13 (23%)

किसके पास कितनी संपत्ति?

एडीआर की रिपोर्ट से पता चलता है कि 7वें चरण में उतरे 904 उम्मीदवारों में से 299 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं.

SAD: 13 में 13 (100%)

AAP: 13 में 13 (100%)

SP: 9 में से 9 (100%)

BJD: 6 में से 6 (100%)

कांग्रेस: 31 में 30 (97%)

TMC: 9 में से 8 (89%)

BJP: 51 में से 44 (86%)

CPI(M): 8 में से 4 (50%)

BSP: 56 में से 22 (39%)

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 3.27 करोड़ रुपये है.

सबसे अधिक संपत्ति:

  • SAD की बठिंडा से उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल के पास 198 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

  • BJD के केंद्रपारा से उम्मीदवार बैजयंत पांडा के पास 148 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

  • BJP के चंडीगढ़ से उम्मीदवार संजय टंडन के पास 111 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

सबसे कम संपत्ति:

ओडिशा की उत्कल समाज के उम्मीदवार भानुमति दास ने 1500 संपत्ति घोषित की है.

शिक्षित उम्मीदवार कितने?

  • साक्षर: 26

  • असाक्षर: 24

  • 5वीं से 12वीं के बीच शैक्षिक योग्यता: 402 (44%)

  • स्नातक और इससे ज्यादा की योग्यता: 430 (48%)

  • डिप्लोमा होल्डर: 20

नोट: दो उम्मीदवारों ने अपनी जानकारी नहीं दी है.

किस उम्र के सबसे ज्यादा उम्मीदवार?

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 25-40 साल के 243 (27%) उम्मीदवार हैं. वहीं 41 से 60 साल के सबसे ज्यादा 481 (53%) उम्मीदवार हैं. 61 से 80 साल के 177 (20%) उम्मीदवार हैं. 3 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी उम्र 80 साल से भी ज्यादा की बताई है.

वहीं 7वें चरण में 95 (11%) महिला उम्मीदवार मैदान हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×