ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव का आरोप, EVM खराब- बीजेपी को जा रहा है वोट

EVM पर मचा घमासान, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच एक बार फिर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने EVM पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को टैग करके ट्वीट किया है कि पूरे भारत में EVM या तो खराब है या फिर बीजेपी के लिए वोट कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश ने ट्वीट में आगे लिखा है-

350 से ज्यादा ईवीएम बदले गए. डीएम कह रहे हैं कि पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारी ईवीएम चलाने में सक्षम नहीं है. चुनाव आयोग क्या हम जिलाधिकारियों की बात पर भरोसा करें या ये किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है. जिस चुनाव पर 50000 करोड़ रुपये खर्च हुए उसमें ऐसी गड़बड़ी मतदान के दौरान आपराधिक कदम है.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान ने भी आरोप लगाया कि रामपुर के कई EVM खराब है, जिस वजह से लोग वोट नहीं कर पा रहे हैं. अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि रामपुर में 300 से ज्यादा ईवीएम खराब हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन ने जानबूझकर खराब EVM भेजा है, क्योंकि इन इलाकों में समाजवादी पार्टी जीत रही है, इसलिए उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है, उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग जानते हैं कि आजम खान भारी मतों से जीतने वाले हैं, इस वजह से यह हथकंडा अपनाया जा रहा है. वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा़ ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि छेड़छाड़ का आरोप बेबुनियाद है. कुछ लोग वहां के चुनाव का माहौल खराब करने के प्रयास में लगे हैं. कुछ सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे थे, जिन्हें पकड़कर बैठाया गया है. रामपुर में कोई मशीन खराब नहीं है, वहां पर शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सनी देओल की बीजेपी में एंट्री, गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×