2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. सीटों को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार आधी रात तक चली. शनिवार को उम्मीदवारों की लिस्ट पर करीब 8 घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत सभी नेताओं ने चर्चा की.
शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटेगा?
सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं देगी. उनकी जगह पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद इस बार पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले कुम समय से लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए हैं.
उधर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी शुक्रवार को ट्विटर पर शायराना अंदाज में ट्वीट कर पार्टी पर एक बार फिर सवाल उठाया. साथ ही ट्वीट के जरिए पार्टी छोड़ने के भी संकेत दिए हैं. उन्होंने लिखा है,
सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है. नेतृत्व जो कर रही है और कह रही है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं. जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं. जो अब पूरा हो भी नहीं पाएंगे। आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता. उन्होंने कहा मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.
सुत्रों की माने तो इस बार बिहार के भागलपुर की सीट जेडीयू के नाम करने पर सहमत हो गई है. इस सीट पर पिछली बार शाहनवाज हुसैन बीजेपी के उम्मीदवार थे. हालांकि वो 2014 में चुनाव हार गए थे. ANI के सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने आरा से आर के सिंह, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह और पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल के नाम पर सहमति बनी है.
गिरिराज सिंह को मिल सकता है बेगुसराय से टिकट
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बिहार के बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतार सकती है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में गिरिराज सिंह ने नवादा से चुनाव जीते थे. लेकिन इसबार नवादा की सीट राम विलास पासवान की पार्टी एलजेपी को चली गई हैं. यहां से एलजेपी से वीना सिंह को टिकट मिला हैं. वीना सिंह फिलहाल मुंगेर से सांसद हैं. वीना सिंह बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं.
पीएम मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने पर मुहर
पीएम मोदी के वाराणसी चुनाव लड़ने की खबर तो है ही. ऐसा माना जा रहा है कि आज औपचारिक तौर पर पीएम मोदी के नाम का ऐलान हो जाएगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी, एक बार फिर पीएम वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे.
2014 के चुनाव में कैसा था वाराणसी का नतीजा
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी की सीट से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव लड़ा था. पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को 3,71,784 वोटों से हराया था. बता दें कि पीएम मोदी को 2014 लोकसभा चुनाव में 5,81,022 वोट मिले थे वहीं अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)