ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव: BJP सांसद श्यामाचरण को समाजवादी पार्टी ने दिया टिकट

प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण

Published
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रयागराज से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता को समाजवादी पार्टी ने बांदा लोकसभा सीट से टिकट दिया है. बीजेपी सांसद श्यामाचरण ने अभी तक आधिकारिक तौर से बीजेपी छोड़ी भी नहीं और समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्यामाचरण पिछले दिनों एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले थे. जिसके बाद शनिवार को उनके नाम का ऐलान समाजवादी पार्टी ने कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण

इससे पहले श्यामाचरण के बेटे विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर पिता के अपमान का आरोप लगाया था और टिकट कटने की आशंका जताई थी. इसके साथ ही उन्होंने खुद इलाहाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. श्यामाचरण ने साल 2014 में बीजेपी की ओर से इलाहाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी.

अब तक जारी हुए SP उम्मीदवारों के नाम...

यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. यहां मायावती और अखिलेश की पार्टी मिलकर क्रमश: 38-37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. देखिए, समाजवादी की ओर से अब तक जारी किए गए दूसरे उम्मीदवारों के नाम-

0
प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण
प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण
प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण
प्रयागराज लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद रहे हैं श्यामाचरण

मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

मैनपुरी सीट से मुलायम 1996, 2004 और 2009 में चुनाव जीत चुके हैं. साल 2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम आजमगढ़ और मैनपुरी दो सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों ही सीटों से जीते थे.

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के लिए काफी सुरक्षित सीट है. इस सीट पर पिछली बार मुलायम साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से जीते थे. इस बार भी मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. हरदोई से उषा वर्मा और लखीमपुर खीरी से पूर्वी वर्मा को उम्मीदवारी सौंपी गई है. मुलायम सिंह के भतीजे धर्मेंद्र यादव को बदायूं और मुलायम के भाई रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है. धर्मेंद्र और अक्षय इन्हीं सीटों से मौजूदा सांसद हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×