लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हचलत तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
चुनावी खबरों में आज सबसे बड़ी खबर बिहार से आने वाली है. बिहार में महागठबंधन आज सीटों का ऐलान करने जा रहा है. वहीं बीजेपी भी बिहार के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करने वाली है.
टीडीपी के आंध्र प्रदेश अध्यक्ष ने जगनमोहन रेड्डी पर बोला हमला
TDP आंध्र प्रदेश के अध्यक्ष कला वेंकट राव ने YSRCP प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को लिखे ओपन लेटर में कहा कि यह खुला रहस्य है कि आपके परिवार में आपराधिक इतिहास की 3 पीढ़ियां हैं. आपके परिवार के लोगों को छोड़कर किसी बाहर के आदमी से आपके अपने चाचा विवेकानंद रेड्डी को मारना असंभव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
टीपीसीसी के OBC सेल के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी सेल के अध्यक्ष, जे चित्तरंजन दास ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में वरिष्ठ सदस्यों के लिए कोई सामाजिक समानता और सम्मान नहीं है.
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ बीजेपी नेता बैठक में मौजूद हैं.
सैम पित्रोदा राहुल गांधी के आल्टर ईगो: रविशंकर प्रसाद
बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने हमला बोलते हुए कहा कि वह राहुल गांधी के आल्टर ईगो हैं.