लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके बाद पीएम त्रिपुरा और मणिपुर में भी चुनावी रैली करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज ओडिशा और महाराष्ट्र में होंगे. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना कैंपेन लॉन्च किया है. जिसकी टैगलाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
त्रिपुरा के उदयपुर से पीएम मोदी LIVE
- वामदल जब सत्ता में होते हैं तो राजनीतिक हिंसा और बदले की सीमा लांघ जाते हैं
- कांग्रेस समेत कुछ दल कहने लगे हैं कि मध्यम वर्ग पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए
- चौकीदार पहरेदारी करते समय जागते रहो भी कहता है, मैं भी आपको जागरुक कर रहा हूं इन लोगों से सावधान रहिए
- कांग्रेस ने 50-60 पेज का ढकोसला पत्र जारी किया
बीजेपी ने ओडिशा के लिए जारी किया घोषणा पत्र
बीजेपी ने ओडिशा के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया है. इसे बीजेपी ने संकल्प पत्र का नाम दिया है. अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि मेनिफेस्टो 9 बिंदुओं पर आधारित है. नए ओडिशा के लिए ये 9 बिंदु विकास का विजन हैं.
2019 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का कैंपेन लॉन्च
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना इलेक्शन कैंपेन लॉन्च किया है. इस कैंपेन की टैग लाइन ‘अब होगा न्याय’ रखी गई है. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन की खास बातें -
- गाने के बोल- 'मैं ही तो हिंदुस्तान हूं, अब होगा न्याय'
- जावेद अख्तर ने लिखा कांग्रेस का इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग
- शहरों का नाम बदलने का जिक्र
- किसान, नौजवान और रोजगार का जिक्र
- गरीबी पे वार- 72 हजार, महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी अस्पताल होंगे बेहतर, एक सरल जीएसटी
चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद कांग्रेस ने चुनावी गाने से हटाई लाइन
चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी गाने से कुछ लाइनें हटा दी हैं. कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन के लिए बनाए गए गाने की कुछ लाइनों पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने इन्हें हटाने का फैसला लिया.