लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. कहीं उम्मीदवारों का ऐलान तो कहीं सीटों पर माथापच्ची चल रही है. हर पार्टी चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कमर कस रही है. किसने दिया क्या बयान, किसने छोड़ी पार्टी, किसका कट गया टिकट. यहां जानिए इस चुनावी समर का पूरा हाल.
आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है, इसलिए आज शाम तक प्रचार थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अमित शाह रैलियां और रोड शो करेंगे.
हर रोज का चुनावी डोज यहबां मिलेगा
फतेहपुर सीकरी में 13 अप्रैल को प्रियंका का रोडशो
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी फतेहपुर सीकरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 13 अप्रैल को फिल्म स्टार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के साथ 87 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तमिलनाडु के कोयंबटूर में रैली कर रहे हैं पीएम मोदी
तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आपके अपने शहर ने फरवरी 1998 में एक घातक आतंकी हमला देखा. उस वक्त केंद्र की कांग्रेस सरकार और राज्य की DMK सरकार ने कमजोर तरीके से कार्रवाई की. आज का भारत अलग है. जो भी भारत पर हमला करने की हिम्मत करेगा, उसे कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी. हम उन्हें उसी भाषा में ब्याज के साथ जवाब देंगे.’
राहुल गांधी ने बताया, कैसे बनता है 'मेक इन इंडिया'
बिहार के गया में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘हम लोग ‘न्याय’ योजना का पैसा डालकर ‘मेक इन गया’, ‘मेक इन बिहार’ करके दिखाएंगे. मेक इन बिहार, मेक इन राजस्थान, मेक इन यूपी, मेक इन केरल, मेक इन कर्नाटक, सबको जोड़कर ‘मेक इन इंडिया’ बनता है मोदी जी.’
कर्नाटक में पीएम मोदी के निशाने पर रहे कुमारस्वामी
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पीएम ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान में आतंक पर हमला किया, लेकिन भारत में कुछ लोगों ने दर्द महसूस किया. यहां के सीएम एक कदम आगे निकल गए, उन्होंने कहा कि हमारे बलों की वीरता की बात नहीं की जानी चाहिए, इससे उनके वोट बैंक को नुकसान होता है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आपका वोट बैंक भारत में है या पाकिस्तान में है?’