ADVERTISEMENTREMOVE AD

करोड़पति है BJP प्रवक्ता पर जूता फेंकने वाला शख्स,घर पर हुई थी रेड

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाला शख्स शक्ति भार्गव पुलिस हिरासत में

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाला शख्स शक्ति भार्गव फिलहाल पुलिस हिरासत में है. अचानक इस तरह से इतनी बड़ी पार्टी के प्रवक्ता पर जूता फेंकने वाले इस शख्स के फेसबुक पेज को देखकर यही लग रहा है कि वो सरकार से बेहद नाराज था, उसके फेसबुक अकाउंट पर कई ऐसे पोस्ट हैं, जिसमें वो खुद को विसल ब्लोअर बता रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है शक्ति भार्गव ?

शक्ति भार्गव कानपुर का रहने वाला है, जो उसने खुद ही अपने फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है. शक्ति भार्गव ने कई लंबे चौड़े पोस्ट लिखे हैं, जिसकी शुरुआती लाइन है-

2014 में नरेंद्र मोदी - ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’

2019 में नरेंद्र मोदी- भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज नहीं

शक्ति भार्गव ने अपने पोस्ट में पीएसयू कर्मचारियों की खुदकुशी का जिक्र करते हुए उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

शक्ति भार्गव के खिलाफ चल रहा केस

वहीं ऐसी खबर भी है कि शक्ति भार्गव के खिलाफ आयकर विभाग की जांच चल रही थी. शक्ति भार्गव ने साढ़े 11 करोड़ के तीन बंगले भी खरीदे थे. शक्ति भार्गव के माता-पिता ने भी उस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा को ऐसे मिली थी बेल

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक 2018 में भार्गव के घर तीन दिनों तक छापा पड़ा था. जिसमें 28 लाख कैश और 50 लाख के गहने बरामद हुए थे. यही नहीं शक्ति भार्गव की कई कंपनियों के बारे में भी जानकारी मिली थी.

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शक्ति भार्गव पत्रकारों के साथ पहली लाइन में बैठा था और जैसे ही बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने बोलना शुरू किया उन पर जूता फेंक दिया. हालांकि उसे पुलिस पकड़कर ले गई.

ये भी पढ़ें-

BJP प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×