लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के वोटों की गिनती जारी है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी 244 सीटों पर और कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन 297 सीटों पर आगे है और INDIA गठबंधन 230 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में ऐसी कई विवादित बातें कहीं, जिनके चलते उनपर हेट स्पीच के आरोप लगे. आइए जानते हैं, इन सीटों पर बीजेपी का क्या परफॉर्मेंस दिख रहा है.
बांसवाड़ा (राजस्थान)
अब तक आए रुझानों के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्र अजीतसिंह मालवीय 2 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं. पहले नंबर पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी रोआत हैं, जिन्हें अब तक 8 लाख वोट मिल चुके हैं.
पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में क्या कहा था ? : प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था,
पहले जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था. देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब ? ये संपत्ति इकट्ठा करके किसको बांटेंगे ? जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे.नरेंद्र मोदी
इस भाषण में पीएम मोदी ने आगे घुसपैठिए शब्द का भी इस्तेमाल किया था, जिसे हेट स्पीच माना गया था. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह पर आरोप लगाते हुए जो दावा किया था वो भी तथ्यात्मक रूप से सही नहीं था. इसकी पड़ताल क्विंट हिंदी की फैक्ट चेकिंग टीम वेबकूफ ने की थी.
नांदुरबार (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के नांदुरबार से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. हीना विजयकुमार 1.61 लाख वोट से पीछे चल रही हैं. वहीं पहले नंबर पर 6 लाख वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट गोवाल कगाडा पाडवी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के डिंडोरी में 15 मई 2024 को दिए भाषण में कहा था ''कांग्रेस उस समय चाहती थी कि देश के बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो.''
हाजीपुर (बिहार)
NDA गठबंधन में शामिल पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रत्याशी चिराग पासवान 1.54 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शिव चंद्र राम हैं. 13 मई को हाजीपुर में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था
आरजेडी-कांग्रेस की प्राथमिकता, आप लोग नहीं, बल्कि उनका अपना वोट बैंक है. अभी आपने सुना होगा, बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जो चारा घोटाले में अदालत ने सजा की हुई है, गुनहगार माना है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, वो भी पूरा का पूरा. यानि दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों को मिलने वाला पूरा आरक्षण. ये अब सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
सारण (बिहार)
बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी लगभग 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की रोहिनी आचार्य हैं.
13 मई को दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा था.
मैंने कहा था, कांग्रेस लिखकर दे कि वो देश में SC, ST, OBC का आरक्षण मुस्लिमों में नहीं बांटेंगे. वो धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं लगाएंगे. आज तीन हफ्ता हो गया. कांग्रेस और उसके साथियों के मुंह पर ताला लगा हुआ है. RJD वाले भी इधर-उधर की बातें कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के वादों-इरादों को खारिज नहीं कर रहे. इसलिए मैं आज बिहार के हर पिछड़े, हर दलित, हर आदिवासी को गारंटी देता हूं, ये जंगलराज वाले, कांग्रेस वाले चाहें जितनी कोशिश कर लें, मोदी दलितों, पिछड़ों के आरक्षण की लूट नहीं होने देगा.नरेंद्र मोदी
हावड़ा (पश्चिम बंगाल)
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी 1 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के डॉ. रतिन चक्रवर्ती हैं.
12 मई को हावड़ा में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था,
TMC के MLA खुलेआम हिंदुओं को धमकी देते हैं. वो कहते हैं कि यहां हिन्दू कम बचे हैं, हम हिंदुओं को भागीरथी में डुबो देंगे. TMC उसका भी बचाव करती है, उसे सही ठहराती है. तुष्टीकरण का ऐसा खुला खेल, इतना अमानवीय चेहरा.नरेंद्र मोदी
बैरकपुर (पश्चिम बंगाल)
तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी पार्था भौमिक 56 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के अर्जुन सिंह हैं.
12 मई को बैरकपुर में दिए भाषण में पीएम मोदी ने कहा था
इन लोगों ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना कर रख दिया है. साथियों, तुष्टिकरण की जिद में अब इंडी अलायंस, SC-ST-OBC को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहता है. ये लोग कह रहे हैं कि ये आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए. और वो भी आधा-अधूरा नहीं, थोड़ा सा नहीं, पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए. क्या आपको ये बात मंजूर है? क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?नरेंद्र मोदी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)