मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result) में 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में आज, 3 दिसंबर नतीजे का दिन है. रुझानों में बीजेपी के लिए खुशखबरी है. बीजेपी 11.30 बजे तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है.
रुझानों में आंकड़ों की बात करें तो 11.30 बजे तक सभी 230 सीटों के रझान आ गए हैं, जिसमें बीजेपी 160 सीटों पर और कांग्रेस केवल 67 सीटों पर आगे चल रही है. 3 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.
बड़े नामों की बात करें तो निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी अपनी दिमनी सीट से आगे चल रहे हैं. नीचे लगे इस इंट्रेक्टिव में आप बड़े नेताओं की सीटों का हाल देख सकते हैं.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को वोट डाले गए थे. मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. दोनों पार्टियों ने चुनावों के दौरान जोरदार प्रचार किया. इस बार के चुनावों में राज्य में 77.15% मतदान हुआ.
2003 के बाद से राज्य में कांग्रेस सत्ता से दूर है. पिछले 20 सालों से बीजेपी का शासन रहा है. हालांकि, 2018 का चुनाव कांग्रेस ने जीता था, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कई विधायकों के बाजेपी में शामिल हो जाने के बाद बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)