मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के दस दिन बाद राज्य का नया मुख्यमंत्री मिल गया. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार (13 दिसंबर) को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने भोपाल के लाल परेड मैदान में मोहन यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. यादव के अलावा राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है.
हालांकि, शपथ ग्रहण में सिर्फ मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री को शपथ दिलाई गई. अभी किसी को मंत्री नहीं बनाया गया.
ये VVIP मेहमान पहुंचे
मध्य प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई राज्यों के सीएम और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए.
बीजेपी ने मोहन को बना चौंकाया
राज्य की सत्ता में लंबे समय से काबिज भारतीय जनता पार्टी ने एमपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 163 सीट पर जीत हासिल की. डेढ़ दशक से सत्ता पर काबिज बीजेपी ने इतनी बड़ी जीत हासिल कर तमाम पॉलिटिकल पंडितों को भी चौंका दिया. लेकिन उससे अधिक लोगों को हैरानी तब हुई, जब पार्टी ने 18 साल से एमपी के सीएम रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की.
बता दें कि मोहन यादव राज्य के 25वें सीएम हैं. अब तक राज्य के सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)