ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवराज के खास-RSS और ABVP से कनेक्शन, मध्य प्रदेश के अगले CM मोहन यादव कौन?

Mohan Yadav CM: मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला.

छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh New CM) में अगले सीएम डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) होंगे. भोपाल में बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में दो डिप्टी सीएम होंगे. जगदीश देवड़ा (Jagdeesh Devda) और राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla). वहीं नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के पाले से मुख्यमंत्री की कुर्सी खीच ली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं मोहन यादव?

बता दें कि बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद से लंबे समय तक नए सीएम को लेकर ओबीसी चेहरे की तलाश थी जिसके बाद अब मोहन यादव के नाम की घोषणा की गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. डॉ मोहन यादव 2013 में विधायक बने थे फिर 2018 में फिर से जीते थे और शिवराज की कैबिनेट में उच्च शिक्षा मंत्री बने. 2023 में हुए चुनाव में मोहन यादव तीसरी बार जीते हैं.

  • ओबीसी समुदाय से आने वाले यादव ने राजनीति में 1982 में माधव साइंस कॉलेज छात्र संघ के सह-सचिव के रूप में एंट्री की थी, यहीं से बाद में 1984 में वे अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे.

  • इसके बाद मोहन यादव 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी के उज्जैन अध्यक्ष बने और 1986 तक इस पद पर रहे.

  • छात्र राजनीति में उनका भविष्य और चमका जब वे 1988 में एबीवीपी मध्य प्रदेश के राज्य सह-सचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बने.

  • आरएसएस के कार्यकर्ता मोहन यादव ने उज्जैन में भूमिका निभाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यवाही में सक्रिय रूप से भाग लिया.

  • मोहन यादव 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे, जहां उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला था.

  • वह 2013 में पहली बार विधायक बने और उसके बाद 2018 में दूसरी बार जीते.

  • उन्होंने 2020 से शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री के रूप में भी काम किया.

स्नैपशॉट
  • 1982: माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव

  • 1984: माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष

  • 1984: ABVP उज्जैन के नगर मंत्री

  • 1988: ABVP मध्य प्रदेश के प्रदेश सहमंत्री

  • 1989-90: ABVP प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री

  • 1991-92: ABVP के राष्ट्रीय मंत्री

  • 1993-95: RSS उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह

  • 1996: उज्जैन खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह

  • 1997: बीजेपी युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

  • 1998: पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य

  • 1999: बीजेपी युवा मोर्चा के उज्जैन संभाग प्रभारी

  • 2000-2003: विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य

  • 2000-2003: बीजेपी के नगर जिला महामंत्री

  • 2004: भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य

  • 2004-2010: उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष

  • 2011-2013: मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम

  • 2013-2016: बीजेपी के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक

  • 2013: पहली बार विधायक बने 

  • 2018: दूसरी बार विधायक बने 

  • 2020: मंत्री बने

  • 2023: तीसरी बार विधायक बने2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

वहीं डिप्टी सीएम पद के लिए चुने गए जगदीश देवड़ामंदसौर जिले की मल्हारगढ़ सीट से विधायक हैं, देवड़ा एससी वर्ग से आते हैं. जबकि राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से विधायक हैं और ब्राह्मण वर्ग से आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×