ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP: BJP की चौथी लिस्ट जारी, 57 नामों में 12 ST/SC-6 महिला, शिवराज सिंह को भी टिकट

Madhya Pradesh Election: बीजेपी की चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का नाम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BJP Forth list of candidates for Madhya Pradeshबीजेपी ने सोमवार, 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची की घोषणा की. बीजेपी ने चौथी लिस्ट में कुल 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बड़ी खबर ये हैं कि बुधनी से सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे. 57 नामों में 12 ST/SC समुदाय से हैं जबकि 6 महिला उम्मीदवार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा. दूसरे चुनावी राज्यों की तरह एमपी में भी नतीजे  3 दिसंबर को घोषित होंगे.

इससे पहले बीजेपी 79 (39-39-1) नामों का ऐलान कर चुकी है. पहली लिस्ट में 39, दूसरी में 39 और तीसरी लिस्ट में एक. अबतक कुल 136 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है

इसके अलावा सोमवार को बीजेपी ने राजस्थान में 41 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. वहीं छत्तीसगढ़ में 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी की ये दूसरी लिस्ट है.

यहां देखिए लिस्ट

पिछले चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन

2018 के राज्य चुनावों में, बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता खो दी. लेकिन वह एक साल से अधिक समय के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में सफल रही. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से केवल 15 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं. दूसरी तरफ 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी को 109 जबकि कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×