ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election Result: खरगोन से इंदौर से तक, सांप्रदायिक हिंसा वाली सीटों पर कौन जीता?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो चुकी है. जाहिर है कांग्रेस के नेता अपने मुद्दे और वादे जनता तक पहुंचाने में नाकाम रहे. विपक्ष की ओर से उठाया गया एक बड़ा मुद्दा था सांप्रदायिकता. जिन इलाकों में बीते दिनों में सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, वहां के आंकड़ों को हमने देखकर पता लगाया कि उन विधानसभा सीटों पर जनता ने किसे वोट किया? सत्ता पर काबिज बीजेपी को या बीजेपी सरकार पर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने का आरोप लगा रही कांग्रेस को?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन

मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी के बाद कई लोग घायल हो गए थे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गई और हिंसा के बाद 28 वर्षीय इब्रीश खान की लाश कहीं और मिली थी. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. खरगोन विधानसभा सीट से बीजेपी के बालकृष्ण पाटीदार ने 100518 वोट हासिल कर 14106 वोटों से जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर 86412 वोटों के साथ कांग्रेस के रवि जोशी रहे.

बुरहानपुर

निमाड़ के बुरहानपुर जिले में पुलिस ने 2 मई को एक बीजेपी नेता के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि इस शख्स ने कथित तौर पर ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की कोशिश की. बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी अर्चना दीदी को 100397 वोट मिले, वो 31171 वोटों से चुनाव जीतीं. वहीं कांग्रेस के ठाकुर सुरेंद्र सिंह 69226 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर

अगस्त 2021 में उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला तस्लीम चूड़ियां बेचने इंदौर आता था. कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि वह हिंदू नाम रखकर चूड़ियां बेच रहा था. इंदौर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. कथित तौर पर मारपीट भी हुई.

इंदौर की सभी 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई है. इंदौर 1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय 158123 वोट हासिल कर जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उज्जैन

25 दिसंबर 2020 को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने के लिए उज्जैन में शोभा यात्रा निकाली गई. कथित तौर पर यात्रा में भड़काऊ नारे लगे और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में यात्रा पर पत्थरबाजी भी हुई. उज्जैन की दक्षिण और पश्चिम दोनों ही विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत हुई. उज्जैन दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव 95699 वोट हासिल कर जीते. वहीं उज्जैन उत्तर से बीजेपी के अनिल जैन 93535 वोटों से जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीमच

मई 2022 में नीमच जिले में कुछ लोगों ने सालों पुरानी एक दरगाह के पास हनुमान की मूर्ति स्थापीत कि और कथित तौर पर आगजनी की. इसके बाद दरगाह से 700 मीटर दूर स्थित मस्जिद के पास से दूसरे पक्ष की तरफ से कथित पत्थरबाजी हुई. नीमच से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार 105290 वोट हासिल कर बड़े मार्जिन से जीते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×