ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election : नरोत्तम मिश्रा 7 हजार वोट से पीछे, 4 मंत्री हारे, मंत्रियों की सीट का हाल क्या?

Madhya Pradesh Election Results 2023 : मध्य प्रदेश में VIP सीटों का क्या हाल?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कई कैबिनेट मंत्रियों की विधानसभा सीट खतरे में दिख रही है. अब तक हुई गिनती के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) दतिया सीट पर 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं.

इसके अलावा मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदोरिया और राजवर्धन सिंह चुनाव हार चुके हैं. वहीं मंत्री ऊषा ठाकुर बड़े मार्जिन से चुनाव जीतीं हैं तो विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट बड़े अंतर के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. एक नजर में देखते हैं क्या है मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे प्रत्याशियों की सीटों का हाल..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पीछे 

मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा विधानसभा सीट दतिया से चुनावी मैदान में उतरे थे. अब तक आए नतीजों के मुताबिक मिश्रा 7 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. दतिया सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी भारती राजेंद्र को 73913 वोट मिल चुके हैं. वहीं नरोत्तम मिश्रा को अब तक 66401 वोट मिले हैं.

0

2. वन मंत्री विजय शाह 38 हजार वोट से आगे

हरसूद विधानसभा सीट से कुंवर विजय शाह को अब तक की गिनती के मुताबिक 38260 वोट मिल चुके हैं. वहीं कांग्रेस के सुखराम साल्वे 43734 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. PWD मंत्री गोपाल भार्गव 6 हजार वोटों से आगे 

अब तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक, गोपाल भार्गव को 104519 वोट, तो कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल को 43320 वोट मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. मंत्री तुलसीराम सिलावट बड़े मार्जिन से आगे 

मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर विधानसभा सीट पर 42082 के बड़े मार्जिन से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई गिनती के मुताबिक उन्हें 98585 वोट मिल चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. जगदीश देवड़ा निर्णायक मतों के साथ आगे 

मध्यप्रदेश सरकार में वाणिज्यिक मंत्री जगदीश देवड़ा निर्णायक जीत के मतों के साथ आगे चल रहे हैं. अब तक हुई गिनती में देवड़ा को 96723 वोट मिले हैं और वो 45707 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल को अब तक 51016 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. खाद्य मंत्री बिसाहूलाल 20 हजार वोटों से जीते

खाद्य मंत्री बिसाहूलाल को सिंह को पूरे 16 राउंड की काउंटिग में 77110 वोट मिले. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह रहे, जिन्हें 56691 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. खुरई से भूपेंद्र सिंह 24 हजार वोट से आगे 

सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह अब तक हुई गिनती में 67654 वोट हासिल कर चुके हैं. वह 24850 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रक्षा सिंह राजपूत को 42804 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. मंत्री मीना सिंह आठ हजार वोट से आगे 

मध्यप्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री कु.मीना सिंह मांडवे को अब तक हुई गिनती में 41065 वोट मिल चुके हैं. मीना सिंह 8904 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के तिलकराज सिंह 32161 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. मंत्री कमल पटेल मामूली अंतर के साथ पीछे

मध्यप्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्‍याण मंत्री कमल पटेल 90 वोटों के मामूली अंतर के साथ पीछे चल रहे हैं. हरदा विधानसभा सीट से पहले नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर डोगने को 80436 वोट मिले हैं. बीजेपी के कमल पटेल को कमल पटेल को 80346 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 2 हजार वोट से पीछे

मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सुरखी विधानसभा सीट पर 2282 वोट से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के नीरज शर्मा इस सीट पर 58906 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. पन्ना विधानसभा से मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह जीते 

96668 वोट हासिल कर मध्यप्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल कर ली है. दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे को 78758 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12. विश्वास सारंग बड़े मार्जिन से आगे 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपनी विधानसभा सीट नरेला में 27832 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 16 राउंड में से अब तक 9 राउंड की ही काउंटिंग हुई है, जिसमें सारंग को 80506 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मनोज शुक्ला को 52674 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13.  मंत्री प्रभुराम चौधरी 44 हजार वोट से आगे 

मध्यप्रदेश की सांची विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रभुराम चौधरी को 101354 वोट अब तक की गिनती में मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी डीसी गौतम हैं, जिन्हें 59689 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14. पंयाचत और ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया अपनी सीट से हारे

बमोरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल को 93708 वोट मिले. वहीं बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया 78912 वोट मिले हैं.  

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15. प्रद्युमन सिंह तोमर 14 हजार वोट से आगे

ग्वालियर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 14678 वोट से आगे चल रहे हैं. अब तक हुई गिनती में प्रद्युमन को 79010 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16. बड़वानी से मंत्री प्रेम सिंह पटेल चुनाव हारे 

बड़वानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजन मंडलोई ने 101197 वोट हासिल कर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल 11172 वोटों से चुनाव हार गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

17. मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की सीट पर कांटे की टक्कर 

मध्यप्रदेश शासन में सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा की सीट पर मुकाबला कांटे का दिख रहा है. अभी 4 राउंड की गिनती बाकी है और सखलेचा महज 319 वोटों से आगे हैं. सखलेचा को 44817 वोट मिले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल को अब तक 44498 वोट मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

18. मंत्री अरविंद भदोरिया 19 हजार वोट से हारे 

सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया अटेर विधानसभा सीट पर 19788 वोट से चुनाव हार गए हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत सत्यदेव कटारे 68607 वोट हासिल कर चुनाव जीत गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

19. मंत्री मोहन यादव 9 हजार वोट से आगे

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट पर 67084 वोट हासिल कर 9989 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव को 57095 वोट पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20. सुवासरा से जीते पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग

हरदीप सिंह डंग को 123504 वोट मिले, वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के राकेश पाटीदार को 100352 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21. तीन हजार वोट से चुनाव हारे मंत्री राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्‍तीगांव

बडनवर विधानसभा सीट से राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्‍तीगांव 2976 वोटों से चुनाव हार गए. पहले नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत रहे, जिन्हें कुल 93733 वोट मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22.  बड़े मार्जिन से चुनाव जीतीं मंत्री ऊषा ठाकुर 

डॉ. अंबेडकर नगर (महू) विधानसभा सीट से ऊषा ठाकुर को 102989 वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार को 68597 वोट मिले.

मध्यप्रदेश चुनाव में बीजेपी की जीत के पीछे किन फैक्टर्स ने काम किया ? देखिए हमारे इस खास वीडियो में

(शाम 7 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गे आंकड़ों के आधार पर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×