मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले 16 नवंबर की देर रात को इंदौर (Indore) के पास राऊ (Rau) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आम लोगों को मुफ्त में चीजें बांटी हैं और इसी दौरान दोनों के बीच झड़प हुई है.
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद के कारण तीन अलग-अलग इलाकों में झड़प हुई है, जिसके बाद तीन अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्जनों बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं.
इनमें से एक मामला कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और बीजेपी उम्मीदवार मधु वर्मा के भाई बलराम वर्मा का है. दोनों के खिलाफ राजेंद्र नगर थाने में केस दर्ज हुआ है. पुलिस ने बल प्रयोग कर झड़प में शामिल लोगों को तितर-बितर किया.
एडिशनल डीसीपी, जोन 4, अभिनय विश्वकर्मा ने कहा...
"16 नवंबर को दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई थी. इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रोहित पटवारी नाम के एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है और एक अन्य व्यक्ति पुष्पेंद्र चौहान को भी चोटें आई हैं."
उन्होंने आगे बताया कि, "ऐसा आरोप था कि एक समूह ने मतदाताओं को शराब और कंबल बांटे और इस पर विवाद हुआ. हम इस पर गौर करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)