ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP Election में पाकिस्तान-आतंकवाद की एंट्री, नरोत्तम मिश्रा का बयान, कांग्रेस का पलटवार

Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश में चुनावी महौल सरगर्म है और मतदान जारी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी महौल सरगर्म है और मतदान जारी है. इस बीच नेताओं के कई बयान सामने आ रहे हैं जिसमें वे एक दूसरे पर निशाना साधते नजर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस जीतेगी तो पाकिस्तान में जश्न मनेगा वहीं कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती ने पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा को आतंकवादी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कमल का बटन दबाएगा तो सीमा पर सैनिकों की बाजुएं मजबूत होंंगी. इसके साथ ही पाकिस्तान में दहशत पैदा होगी कि मोदी जी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत का माहौल बनता है. जो लोग देश की सीमा पर रक्षा करने के लिए नहीं जा पाते हैं, उनके लिए यह देश की सेवा करने का अवसर है कि वह कमल का बटन दबाएं और राष्ट्रहित में अपना योगदान दें.

वहीं, कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि:

"यह शुद्ध रूप से नरोत्तम मिश्रा का चुनाव है और नरोत्तम मिश्रा इस चुनाव में हार रहे हैं. उन्होंने जो आतंकवाद की चर्चा यहां की है, आज की तारीख में तो सबसे बड़े आतंकवादी वही हैं, जो अपने आतंकवाद को फैलाकर चुनाव लड़ रहे हैं."

उधर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सींधिया ने कहा कि, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हूं. मैं कभी भी दौड़ में नहीं था, न ही 2013, 2018 या 2023 में. यह दौड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और वृद्धि की है."

उन्होंने आगे कहा कि सत्ता का मोह कांग्रेस को है. उन्होंने कहा, "कुर्सी के रेस में कांग्रेस है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×