ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में दो सेना और दो पवार आमने-सामने, कौन किस पर भारी पड़ा, यहां देखें नतीजे

Maharashtra Lok Sabha Election Result: उद्धव की सेना को 16.8% वोट मिला है.

Updated
चुनाव
3 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों (Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024) पर नतीजों की घोषणा हो गई है. बीजेपी को बहुमत से दूर करने में महाराष्ट्र ने भी योगदान दिया है. महायुति यानी NDA ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं महा विकास अघाडी (MVA) यानी इंडिया गुट (INDIA Bloc) ने 29 सीटें जीतीं हैं. एक सीट- सांगली निर्दलीय के खाते में गई है.

चुनाव से पहले शिवसेना और एनसीपी को टूट का सामना करना पड़ा. दो पार्टियां चार पार्टियों में बदली. लेकिन कौन किस पर भारी पड़ा? उद्धव की सेना या शिंदे की सेना. उधर शरद पवार की एनसीपी मजबूत है या अजित पवार की पार्टी? चलिए देखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एकनाथ शिंदे की सेना VS उद्धव ठाकरे की सेना

एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने एनडीए की ओर से 15 सीटों पर चुनाव लड़ा वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने इंडिया गुट की ओर से ज्यादा सीटों पर यानी 21 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं दोनों पार्टी 13 सीटों पर आमने-सामने रहीं. तो 13 में से किसने कितनी सीटें जीतीं?

1) मुंबई नॉर्थ वेस्ट: रवींद्र वायकर (शिवसेना) vs अमोल कीर्तिकर (ठाकरे ग्रुप)

शिदें की सेना, यहां फाइट सबसे ज्यादा दिलचस्प रही. पहले उद्धव की सेना लगभग जीत के करीब थी लेकिन आखिरी में केवल 48 वोटों से शिंदे की सेना के रविंद्र वाइकर जीत गए.

Maharashtra Lok Sabha Election Result: उद्धव की सेना को 16.8% वोट मिला है.

2) साउथ सेंट्रल मुंबई: राहुल शेवाले (शिवसेना) vs अनिल देसाई (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

3) मुंबई साउथ: यामिनी जाधव (शिवसेना) vs अरविंद सावंत (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

4) बुलढाणा: प्रतापराव जाधव (शिवसेना) vs नरेंद्र खेडेकर (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

5) यवतमाल: वाशिम राजश्री पाटिल (शिवसेना) vs संजय देशमुख (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

6) हिंगोली: बाबूराव कदम (शिवसेना) vs नागेश पाटिल अष्टिकर (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

7) औरंगाबाद: संदीपन भुमरे (शिवसेना) vs चंद्रकांत खैरे (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

8) नासिक: हेमंत गोडसे (शिवसेना) vs राजाभाऊ वाजे (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

9) शिरडी: सदाशिव लोखंडे (शिवसेना) vs भाऊसाहेब वाकचौरे (ठाकरे ग्रुप)

उद्धव की सेना

10) मावल: श्रीरंग बारणे (शिवसेना) vs संजोग वाघेरे-पाटिल (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

11) कल्याण: श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) vs वैशाली दरेकर (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

12) ठाणे: नरेश म्हास्के (शिवसेना) vs राजन विकारे (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

13) हटकनंगले: दाहिशील माने (शिवसेना) vs सत्यजीत पाटिल (ठाकरे ग्रुप)

शिंदे की सेना

यानी शिंदे की सेना ने 7 सीटों पर और उद्धव की सेना ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा उद्धव की सेना ने और 3 ऐसी सीटों पर जीत दर्ज की जिसमें उसके सामने महायुति की अन्य पार्टियां थीं. ये कहा जा सकता है कि आमने-सामने की लड़ाई में वोटर्स ने शिंदे की सेना को चुना लेकिन ज्यादा सीटें उद्धव की सेना ने जीतीं.

कितना वोट शेयर मिला?

उद्धव की सेना ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा और 16.8% वोट हासिल किया. वहीं शिंदे की सेना ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12.9% वोट हासिल किया.

एख बात ने स्पष्ट रूप से ठाकरे के पक्ष में काम किया है, वो है कई सीटों पर कांग्रेस और एनसीपी के वोट का ट्रांसफर, शिवसेना में टूट हुई लेकिन फिर भी वोट मिला.

पवार VS पवार

अजित पवार के गुट वाली एनसीपी (NDA) और शरद पवार वाली एनसीपी (INDIA) के बीच केवल दो सीटों पर मुकाबला रहा. एनसीपी (अजित पवार) एनडीए की ओर से केवल 4 सीटों पर लड़ रही है वहीं एनसीपी (शरद पवार) ने इंडिया गुट की ओर से 10 सीटों पर चुनाव लड़ा. तो क्या रहे नतीजे?

दोनों पवार के बीच बारामती और शिरुर में आमने सामने की लड़ाई हुई. बारामती से सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की, उन्होंने अपनी भाभी और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराया. वहीं शिरूर से भी शरद पवार की एनसीपी ने जीत दर्ज की है.

वहीं शरद पवार की एनसीपी कुल 8 सीटें जीतने में कामयाब और अजित पवार की एनसीपी ने 1 ही सीट जीती पाई. जाहिर है शरद पवार की एनसीपी को ज्यादा फायदा मिला. शरद पवार ने 2019 में जो 4 सीटें जीतीं थीं उनमें से 3 सीटें जो जीती ही इसके इस बार 5 और जीत ली.

कितना वोट शेयर मिला?

अजित पवार की एनसीपी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा और 3.6% वोट हासिल किया और शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा और 10% वोट हासिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×