ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Election Result 2022:कब शुरू होगी गिनती-कब आएगा पहला रुझान,क्या-क्या इंतजाम?

MCD Election Result 2022 Schedule: अबतक आए एग्जिट पोल्स में अरविंद केजरीवाल की AAP को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

MCD Election Result 2022 Schedule: दिल्ली MCD चुनाव में वोटों की गिनती बुधवार, 7 दिसंबर को होगी. अबतक जारी हुए एग्जिट पोल ने जहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को जहां उत्साहित होने का मौका दिया है वहीं पिछले 15 साल से MCD पर काबिज बीजेपी चाहेगी कि एग्जिट पोल फाइनल नतीजों में कन्वर्ट न हों. यहां हम आपको दिल्ली MCD चुनावों में वोटों की गिनती का पूरा शेड्यूल बताते हैं. साथ ही आपको हम यहां दिल्ली MCD पर आए अबतक के एग्जिट पोल्स के अनुमानों को भी एकसाथ दिखाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MCD Election Result 2022: कबसे शुरू होगी वोटों की गिनती? कबसे आने लगेंगे रुझान?

एमसीडी चुनाव के लिए मतगणना बुधवार, 7 दिसंबर को होगी. दिल्ली में वोटों की गिनती के लिए 42 केंद्र स्थापित किए गए हैं. सुबह आठ बजे से काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी. लगभग 9 बजे के आसपास रुझान आने शुरू होने हो जाएंगे. आपको मतगणना से जुड़ीं पल-पल की खबर और एनालिसिस देने के लिए क्विंट हिंदी लाइव ब्लॉग भी शुरू करेगा.

MCD Election Result 2022: मतगणना के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं?

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार DCP (जनसंपर्क) सुमन नलवा ने कहा है कि अर्धसैनिक बलों की बीस कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से अधिक अधिकारियों को 42 केंद्रों पर तैनात किया गया है, जहां वोटों की गिनती की जाएगी.

मतगणना केंद्रों के अलावा राजनीतिक पार्टियों के ऑफिस के बाहर भी भारी पुलिस बल की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प को रोकने के लिए भी पर्याप्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे.

MCD Election Result 2022: एग्जिट पोल्स ने क्या संकेत दिए हैं?

अबतक आए सभी एग्जिट पोलों में आम आदमी पार्टी 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम चुनावों में भारी जीत हासिल करने और बीजेपी के 15 साल के गढ़ को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. बता दें कि 250 वार्डों वाली नगर निगम पर काबिज होने के लिए 126 सीटों की जरूरत है.

इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक AAP को 149-171 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी को 69-91 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 3-7 और निर्दलीय को 5-9 सीटें मिल रही है.

ETG-TNN के मुताबिक AAP को 146-156 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी को 84-94 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 6-10 और निर्दलीय को 0 सीटें मिल रही है.

जन की बात के मुताबिक AAP को 159-175 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी को 70-92 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस को 4-7 सीटें मिल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×