पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना ट्विटर हैंडल नाम बदल दिया है, अब पीएम ने अपना ट्विटर हैंडल नाम नरेंद्र मोदी से बदलकर ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर दिया है. हालांकि, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उन्होंने नाम नहीं बदला है. वैसे पीएम मोदी ऐसा करने वाले अकेले नहीं है, बल्कि उनके साथ बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है.
“मैं भी चौकीदार” कैंपेन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना ये ट्विटर नाम बदला है. 2019 चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से ये कैंपेन शुरू किया गया है.
अमित शाह ने भी बदला अपना नाम
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है. उन्होंने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ दिया है.
पीएम ने कहा था- जो देश की प्रगति के लिए काम करे वो चौकीदार
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो ट्टीट किया था, जिसमें उनकी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया था. पीएम ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मैं अकेला नहीं हूं, हर इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और सामाजिक बुराईयों से लड़ रहा है, वो चौकीदार है. वो हर इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वो देश का चौकीदार है.”
वीडियो की शुरुआत में पीएम मोदी बोलते हुए नजर आ रहे थे- ‘चौकीदार पूरी तरह चौकन्ना है’. करीब 4 मिनट के इस वीडियो में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे देश की झलक नजर आ रही है. वहीं मोदी सरकार की योजनाएं- स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, लघु उद्योग, भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की लड़ाई यहां तक कि सर्जिकल स्ट्राइक की भी एक झलक दिखाने को कोशिश की गई है. वीडियो में लोग ये गाते हुए नजर आ रहे हैं- हां मैं भी चौकीदार हूं.
बीजेपी के कई मंत्री और नेता भी बने चौकीदार
पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा बीजेपी के और भी कई नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया है. बिजली मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी आईटी सेल मुखिया अमित मालवीय और बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर जैसे कई लोगों ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा है.
इसके अलावा जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)