ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा: प्रमोद सावंत फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान

बैठक में BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.

Updated
चुनाव
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोवा (Goa) के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ एक बार फिर से प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) लेंगे. गोवा बीजेपी के विधायक दल की बैठक में प्रमोद सावंत के नाम पर मुहर लगी है. इस बैठक में बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, एल मुरुगन और गोवा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रमोद सावंत ने कहा कि मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे अगले 5 सालों तक गोवा के सीएम के रूप में काम करने का मौका दिया. मुझे खुशी है कि गोवा के लोगों ने मुझे स्वीकार किया है. मैं राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा.

वहीं प्रमोद सावंत के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी विधायक और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और गोवा के रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर भी शामिल थे.

लेकिन अब तीनों नेताओं ने विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की. विधायकों ने सावंत पर भरोसा जताया. अब वे राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की है. यहां महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (MGP) के दो विधायकों और तीन निर्दलियों ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. वहीं कांग्रेस केवल 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें