पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election Result) के रुझानों में कई दिग्गजों को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ से पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट से जहां AAP ने चरणजीत सिंह चन्नी को लगभग 3000 वोटों से पीछे छोड़ दिया है. वहीं भदौर सीट से चन्नी 2195 वोटों से पीछे हैं. भदौर से भी AAP के लभ सिंह आगे चल रहे हैं.
वहीं चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातें करने वाले पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिद्धू खुद अमृतसर ईस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं. वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यहां आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत कौर पहले और एसएडी के बिक्रम सिंह मजीठिया दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
रुझानों में पिछड़े कैप्टन अमरिंदर
वहीं रुझानों में कैप्टन अमरिंदर की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी की हवा निकल गई है. पंजाब में पार्टी दूर-दूर तक कहीं नहीं दिख रही है. तो वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी बुरा हाल है. पटियाला विधानसभा क्षेत्र से कैप्टन अमरिंदर पीछे चल रहे हैं. वहीं पटियाला से आम आदमी पार्टी के के अजीत पाल सिंह आगे चल रहे हैं.
पंजाब में इन दिग्गज नेताओं की साख दाव पर
पंजाब चुनाव की वोटिंग जारी है. उम्मीद है कि दोपहर तक चुनावी नतीजों की तस्वीर साफ हो जाएगी. चुनावी नतीजों का असर पंजाब के कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों की साख पर पड़ेगा, जिनमें खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, अरुणा चौधरी, रजिया सुल्ताना, राना गुरजीत सिंह, विजय इंदर सिंगला, गुरकीरत सिंह कौटली का राजनीतिक करियर आज आने वाले नतीजे बदल सकते हैं.
पंजाब चुनाव में इस बार कम रहा वोटिंग परसेंट
2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट गिरा है. 2017 में जहां पंजाब में 77.20% वोटिंग हुई थी, 2022 में ये 5% घटकर 71.95% रह गई. देखना ये है कि वोटिंग परसेंट गिरने के क्या मायने हैं वर्तमान सत्ता से संतुष्टि या फिर बदलाव.
2017 : 77 सीटें जीतकर पंजाब की सत्ता में आई थी कांग्रेस
पंजाब के 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को 20 सीटें और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को 15 सीटें मिली थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)