ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल की गुगली पर उड़ी सिद्धू की गिल्लियां, पंजाब में AAP को प्रचंड बहुमत

punjab election result 2022 के रुझानों में AAP को 87 और कांग्रेस को 15 सीटें अब तक मिलती दिख रही हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब विधानसभा चुनाव नतीजों (punjab election result 2022) के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 87 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस को 15 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अकाली दल गठबंधन 9 सीटों पर आगे है और बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रह है. बता दें कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स ने 7 मार्च को पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बताया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली वाली पिक्चर का पंजाब में रिपीट टेलीकास्ट

अरविंद केजरीवाल की सरपरस्ती में पंजाब में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली वाली पिक्चर का रिपीट टेलीकास्ट करती दिख रही है. कांग्रेस और बाकी पार्टियां आम आदमी पार्टी के कहीं आसपास भी नजर नहीं आ रही हैं. बीजेपी गठबंधन भी उम्मीद के मुताबिक काफी पीछे है और अकाली गठबंधन भी कुछ कमाल नहीं कर पाया है. लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए अगर यही ट्रेंड नतीजों में बदलते हैं तो बड़ी जीत होगी और भगवंत मान पंजाब के सीएम बनेंगे. इसका मतलब ये होगा कि अरविंद केजरीवाल को अब दिल्ली के अलावा एक राज्य ऐसा मिल गया है जहां वो पूर्ण राज्य की सरकार चलाएंगे.

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में जश्न की तैयारी

एग्जिट पोल में जीत दिखाये जाने के बाद से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जीत के लिए दिल्ली ऑफिस पर सुबह से ही जश्न की तैयारी की है और उनके ऑफिस को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×