ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: CM चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे को आठ फरवरी तक ED की हिरासत में भेजा गया

ईडी ने अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भूपिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी को शुक्रवार को जालंधर की एक अदालत ने आठ फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार, 3 फरवरी की देर रात को ईडी के अधिकारियों ने कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भूपिंदर सिंह गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने कहा कि पंजाब के सीएम के भतीजे को जालंधर में एजेंसी के कार्यालय में कई घंटों की पूछताछ के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाना चाहेंगे, जिस पर रेता चोरी और ट्रांसफर पोस्टिंग में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हों?

पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाला है. कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी सरकार पर राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

18 जनवरी को ईडी ने भूपिंदर सिंह, उनके व्यापारिक साझेदारों और छह खनिकों के मोहाली, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और पठानकोट में छापेमारी की थी.

एजेंसी ने कहा था कि उसने 19 जनवरी तक जारी छापेमारी के दौरान भूपिंदर सिंह और उसके साथी के पास से कैश और कीमती सामान, 10 करोड़ रुपये और कीमती सामान जब्त किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×