पंजाब (Punjab) बीजेपी प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया है कि, विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP), शिरोमणि अकाली दल और अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस ने सीटों के बंटवारे पर फैसला करने के लिए छह सदस्य-समिति का गठन किया है.
शेखावत ने आगे बताया कि, चुनाव को देखते हुए सहयोगी दलों का एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया जाएगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह और SAD ((डेमोक्रेटिक)) प्रमुख सुखदेव सिंह ढींडसा ने सोमवार को शेखावत के साथ राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
जल्द जारी हो सकता है घोषणापत्र
पत्रकारों से बात करते हुए, शेखावत ने कहा,
"आज ढींडसा के नेतृत्व में सभी 3 दलों बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (डेमोक्रेटिक) के पार्टी प्रमुख मिले. हम गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे. प्रत्येक पार्टी के 2 सदस्यों वाली एक समिति सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए गठित किया जाएगा. एक संयुक्त घोषणापत्र होगा."
आपको बता दें, नवंबर में, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक नई पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' की घोषणा की.पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)