ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू से चन्नी तक पंजाब कांग्रेस के दांव फेल, 5 प्वॉइंट में समझें कैसे हुआ खेल

कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह का पार्टी से इस्तीफा देना रहा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Punjab Assembly Election Result 2022: 117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) को पूर्ण बहुमत मिला है. AAP, 92 सीटों पर आगे चल रही है और इसके सामने कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) जैसी पार्टियां साफ हो गईं. यहां कांग्रेस पार्टी की बात करें तो पंजाब में पार्टी की हार की कई वजहें रही हैं. कांग्रेस के खिलाफ पंजाब में सत्ता विरोधी लहर थी और पार्टी को एंटी इनकंबेसी का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव से पहले सियासी घमासान

कांग्रेस की हार का एक और बड़ा कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह का पार्टी से इस्तीफा देना रहा. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़ा सियासी घमासान देखने को मिला. नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह दोनों सीएम कुर्सी को लेकर आमने-सामने आ गए. सिद्धू ने सरकार पर अपने वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया.

इस विवाद में कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को छोड़ सिद्धू को ऊपर उठाया और उन्हें राज्य में पार्टी अध्यक्ष बना दिया. नवजोत सिद्धू से विवाद के कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद छोड़ना पड़ा. कैप्टन ने कांग्रेस हाईकमान पर भी निशाना साधा और फिर पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी खुद की अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना ली. इस चुनाव में वो बीजेपी के गठबंधन का चेहरा थे.

सीएम के रूप में चन्नी

साढ़े चार साल कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे, इसके बाद पार्टी ने चरणजीत चन्नी को सीएम बनाया. पंजाब में पहली बार किसी दलित को सीएम बनाकर कांग्रेस ने दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास किया था. सीएम चन्नी ने पद संभालते ही कई अहम फैसले भी किए, लेकिन ये काफी नहीं रहा. चन्नी पर ईडी की कार्रवाई को भी हार का बड़ा कारण माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चन्नी और सिद्धू विवाद

कैप्टन अमरिंदर सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद जब नए सीएम के तौर पर चरणजीत चन्नी का नाम सामने आया तो पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की नाराजगी की खबरें फैलने लगीं. सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि इसके बाद चन्नी ने उन्हें मनाया और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया, लेकिन इसके बाद भी कई बार सिद्धू ने चन्नी सरकार के फैसलों पर सवाल उठाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स और बेरोजगारी का मुद्दा

ड्रग्स और बेरोजगारी पंजाब में बड़ा मुद्दा है, जिसे दूर करने में कांग्रेस की सरकार नाकाम रही. कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार, अक्षमता, अंदरूनी कलह और ड्रग तस्करों या बेअदबी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में रहे. सस्ती बिजली, रियायती शिक्षा और मुफ्त पानी जैसे मुद्दे भी हैं जिसकी वजह से लोगों ने आम आदमी पार्टी को चुना है.

पार्टी आलाकमान के सिद्धू के हक में फैसले के बाद से ही पंजाब में कांग्रेस पार्टी के पतन की भविष्यवाणी की जा रही थी. विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा भी था कि अमरिंदर सिंह को रिप्लेस करने का फैसला मूर्खतापूर्ण साबित होगा और पार्टी को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन कांग्रेस लीडरशिप को इसका एहसास नहीं हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब की राजनीति में मजबूत पकड़ रखते हैं और ऐसा माना जाता है कि उनकी ही वजह से बीजेपी और अकाली दल को पंजाब में सत्ता से दूर रखने में मदद मिली. कैप्टन की वजह से ही बीजेपी और अकाली दल जैसी पार्टियां राज्य में कांग्रेस को खत्म नहीं कर पाईं. जहां कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक अपनी मजबूत पकड़ के बाद भी गोवा जैसे राज्य में ध्वस्त हो गई. पंजाब में कांग्रेस के साथ ऐसा नहीं हुआ था. अमरिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी आलाकमान के लंबे समय तक वफादार रहे, लेकिन उन्हें एक झटके में मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×