ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan: सरदारपुरा से गहलोत, टोंक से पायलट, कांग्रेस के 33 प्रत्याशियों का ऐलान

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan Election 2023) में वोटिंग से एक महीने पहले कांग्रेस (Congress Candidates List) पार्टी ने अपने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot), दिव्या मदेरणा, गोविंद सिंह डोटासरा, डॉ अर्चना शर्मा, ममता भूपेश, अशोक चांदना और सीपी जोशी जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. इस दौरान बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्गज चेहरे

अशोक गहलोत, सरदारपुरा सीट

सचिन पायलट, टोंक सीट

दिव्या मदेरणा, ओसियां सीट

गोविंद सिंह डोटासरा, लक्ष्मणगढ़ सीट

सीपी जोशी, नाथद्वारा सीट

डॉ अर्चना शर्मा, मालवीय नगर

ममता भूपेश, सिकराई सीट

अशोक चांदना, हिंडोली

2020 में पायलट के साथ बागी हुए विधायकों को भी मिला टिकट

2020 में राजस्थान कांग्रेस में हुए विवाद के बाद कई कांग्रेस नेता के विरोधी स्वर सुनने को मिले थे उनमें से कई नेता टिकट पाने में सफल हुए हैं. इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम शामिल हैं. विराटनगर सीट इंद्राज गुर्जर, लाडनू सीट से मुकेश भाकर, परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया.

वहीं वल्लभनगर से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का टिकट जरूर कट गया लेकिन उनकी जगह उनकी पत्नी प्रीति को टिकट दिया गया है.

बता दें कि, 30 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 6 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 9 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख है. 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×