ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञा को टिकट पर महबूबा मुफ्तीःमैं आरोपी आतंकी को टिकट देती तो..

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने पर महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

Published
चुनाव
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी में शामिल करने और भोपाल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पहली प्रतिक्रिया जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का आया है.

साध्वी प्रज्ञा को उम्मीदवार बनाए जाने पर, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती ने सवाल करते हुए कहा कि क्या होता अगर उनकी पार्टी ने चुनाव में एक आतंकी आरोपी को उतारा होता?

महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘अगर मैं एक आतंक के आरोपी को चुनाव मैदान में उतारती हूं तो आप क्रोध की कल्पना कीजिए. #mehboobaterrorist हैशटैग ट्रेंड करने लगेगा और चैनल शुरू हो जाएंगे! जब भगवा कट्टरपंथियों की बात होती है तो ये लोग कहते हैं कि आतंक का कोई धर्म नहीं है लेकिन सभी मुसलमान आतंकवादी हैं. निर्दोष साबित होने तक दोषी हैं.’

मुफ्ती ने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भगवा कट्टरपंथ की बात आती है तो कहा जाता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है. लेकिन सभी मुसलमानों को आतंकवादी समझा जाता है.

पिछले साल जम्मू-कश्मीर में महागठबंधन से बाहर होने के बाद से मुफ्ती बीजेपी पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनका हालिया बयान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बीजेपी में शामिल होने के बाद आया है.

0

साध्वी प्रज्ञा BJP में शामिल, भोपाल से लड़ेंगी चुनाव

महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट केस में आरोपी बनाए जाने के बाद सुर्खियों में आईं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रज्ञा ठाकुर बुधवार को ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं और शाम तक उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लग गई.

प्रज्ञा ठाकुर भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को टक्कर देंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×