ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रचार के दौरान सनी देओल की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहें है सनी देओल

Updated
चुनाव
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर और अब बीजेपी नेता सनी देओल की कार का एक्सीडेंट हो गया है. सनी देओल गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और वो प्रचार के लिए सोमवार सुबह जा रहे थे, तभी उनकी कार हादसे की शिकार हो गई. हादसे के वक्त सनी देओल कार में ही मौजूद थे, राहत की बात रही कि उन्हें चोट नहीं लगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल गुरदासपुर के सोहल गांव जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. उनका कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. 

अमृतसर-गुरदासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय उनकी एसयूवी का एक टायर फट गया. पुलिस ने बताया कि सनी देओल के काफिले में चल रहे कम से कम चार गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. एक्सीडेंट के बाद सनी देओल दूसरी गाड़ी से प्रचार के लिए निकल गए.

सनी देओल ने 23 अप्रैल को बीजेपी ज्वाइन की थी और उन्हें गुरदासपुर का टिकट मिला था, वहीं गुरदासपुर जहां से विनोद खन्ना 4 बार सांसद बने थे. 2017 में विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव में कांग्रेस ने ये सीट बीजेपी से छीन ली. अब सनी देओल के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, बीजेपी की इस सीट को वापस पाने की.

ये भी पढ़ें- चुनाव 2019: गुरदासपुर में ‘घायल’ हो सकते हैं सनी देओल,जानिए 5 कारण

सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ से है. जिन्होंने उपचुनाव में ये सीट जीती थी. सनी देओल के सामने कई चुनौतियां हैं, जिसमें सबसे बड़ी चुनौती है सनी का बाहरी होना. बीजेपी चुनाव में बाहरी लोगों को तवज्जो दे रही है और स्थानीय नेताओं को नजरंदाज कर रही है. सनी देओल को बाहरी होने के टैग से ना सिर्फ वोटरों, बल्कि बीजेपी के अधिकारियों की बेरुखी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- भैयाजी’ सनी देओल के ढाई किलो के हाथ को क्या हो गया है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×