ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लू भट्टी विक्रमार्क कौन हैं? तेलंगाना में रेवंत रेड्डी कैबिनेट में बने डिप्टी CM

Telangana: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 में से 65 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार (7 दिसंबर) को हैदराबाद के स्टेडियम एलबी में आयोजित हुआ. रेड्डी के साथ 11 अन्य कांग्रेसी विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें कांग्रेस नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ऐसे में जानते हैं कौन हैं कांग्रेस नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्लू भट्टी विक्रमार्क कौन हैं?

  • मल्लू भट्टी विक्रमार्क का जन्म खम्मम जिले के स्नानाला लक्ष्मीपुरम गांव में हुआ था. उनका जन्म मल्लू अकांडा और मल्लू माणिक्यम के घर हुआ था.

  • उनके दो भाई-बहन हैं, ए.आर. मल्लू और मल्लू रवि उनके भाई हैं.

  • भट्टी विक्रमार्क ने अपनी स्नातक की पढ़ाई हैदराबाद के निजाम कॉलेज से पूरी की. उन्होंने हैदराबाद विश्वविद्यालय से PG की पढ़ाई पूरी की.

विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में किया काम

राज्य के डिप्टी सीएम बनने से पहले मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने तेलंगाना विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके हैं. विक्रमार्क 2009, 2014 में विधानसभा का चुनाव जीते थे. उन्होंने वर्ष 2009-11 तक आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक (व्हिप) और 2011-14 तक आंध्र प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

दलित समुदाय से आते हैं मल्लू भट्टी विक्रमार्क

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मल्लू भट्टी विक्रमार्क को राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मल्लू भट्टी विक्रमार्क एक दलित नेता हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मधिरा सीट से जीत हासिल की.

Telangana: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 में से 65 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई है.

मल्लू भट्टी विक्रमार्क का समर्थकों ने स्वागत किया.

(फोटो: मल्लू भट्टी विक्रमार्क/फेसबुक)

कौन-कौन शपथ ग्रहण में हुआ शामिल?

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, वायनाड सांसद राहुल गांधी, एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी, केसी. वेणुगोपाल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

Telangana: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 में से 65 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सरकार बनाई है.

शपथ ग्रहण समारोह में कई कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल हुए.

(फोटो: PTI)

बता दें कि राज्य विधासभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने पहली बार तेलंगाना में सरकार बनाई है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस हजारों समर्थकों मौजूद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×