ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय श्री राम बोलूंगा,हिम्मत है तो ममता गिरफ्तार करें : अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि ममता उन्हें रैलियां करने से रोक सकती हैं, बीजेपी को जीतने से नहीं 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी चीफ अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि वह जय श्री राम कहेंगे. ममता में हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं. शाह ने सोमवार को कहा कि ममता उन्हें पश्चिम बंगाल में रैलियां करने से रोक सकती हैं लेकिन बीजेपी की विजय यात्रा को नहीं रोक पाएंगी.

जय श्री राम कहने पर नाराज हो जाती हैं दीदी

अमित शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार उन्हें यहां रैलियां करने से रोकना चाहती हैं. वह ऐसा करने में सफल हो सकती है लेकिन राज्य में वह बीजेपी को जीतने से नहीं रोक सकती. शाह ने जॉयनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले कैनिंग में एक रैली में कहा कि कि अगर कोई जय श्री राम का उद्घोष करता है तो ममता दी नाराज हो जाती हैं. उन्होंने कहा

मैं आज यहां जय श्री राम का उद्घोष कर रहा हूं. यदि आप में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कीजिए, मैं कल कोलकाता में रहूंगा. हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाइए. 

सोशल मीडिया पर हाल में एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी जिसमें ममता घाटाल लोकसभा सीट में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करने पर लोगों पर नाराज हो रही हैं.

ममता ने शाह का हेलीकॉप्टर उतरने की इजाजत नहीं दी

ममता बनर्जी ने बरूईपुर में शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी. इस पर तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए शाह कहा, ‘‘ममता बनर्जी की सरकार साफ तौर पर घबराई हुई है. वह मुझे रैलियां करने से रोकना चाहती हैं. क्या आप इस तरह अपनी हार रोकना चाहती हैं?’’

राज्य सरकार ने शाह का हेलीकॉप्टर उतरने और बरूईपुर में जनसभा को संबोधित करने की उन्हें अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद शाह की जादवपुर लोकसभा सीट में निर्धारित रैली रद्द कर दी गई. शाह ने घुसपैठियों को ‘दीमक’ करार दिया जो इस देश के संसाधनों को खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद इन घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल से बाहर निकालेगी.

पहले सिंडिकेट टैक्स,अब भतीजा टैक्स

शाह ने कहा, ‘‘हम बंगाल का गौरव फिर से लौटाएंगे. ममता बनर्जी ने सोनार (स्वर्ण) बांग्ला को कंगाल बांग्ला में बदल दिया है. अपने वोट बैंक को बचाने के लिए घुसपैठियों का बचाव करने में उनकी रुचि है, लेकिन उनका वोट बैंक उन्हें निकट आती हार से बचा नहीं पाएगा. शाह ने राज्य में कथित ‘सिंडिकेट राज’ चलाने के लिए ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल मुख्यमंत्री के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लाभ पहुंचाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘पहले ‘सिंडिकेट टैक्स’ था, अब ‘भतीजा टैक्स’ ने इसकी जगह ले ली है.हमें बुआ-भतीजे की इस भ्रष्ट सरकार को बाहर करना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×