पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार हुईं भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) नेता प्रियंका शर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने के लिए तैयार हो गया है. शर्मा की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली इस याचिका पर कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा.
प्रियंका शर्मा ने कथित तौर पर फेसबुक पर ममता बनर्जी की एक फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला इवेंट के फोटो को एडिट करके बनाया गया था.
शर्मा के खिलाफ दासनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रियंका शर्मा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वकील एनके कौल ने याचिका दाखिल की है. जस्टिस इंदिरा बनर्जी और संजीव खन्ना की बेंच ने इस याचिका को सुनवाई के लिए मंगलवार को सूचीबद्ध किया है.
सोशल मीडिया पर ममता सरकार को घेर रहे लोग
प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोग ममता बनर्जी सरकार को घेर रहे हैं. ये प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला मान रहे हैं.
प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी का विरोध करने वाले लोग #ISupportPriyankaSharma के साथ ट्वीट कर रहे हैं.
ये भी देखें: वोटर को धमकी से शहीद को श्राप तक, नेताओं के 10 विवादित बयान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)