ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार में मोहसिन रजा की जगह मुस्लिम चेहरा दानिश आजाद कौन-ABVP से रहा नाता

मोहसिन रजा शिया समुदाय से आते थे और दानिश आजाद अंसारी सुन्नी समुदाय से हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश में योगी राज 2.0 की शुरुआत हो गई है. योगी आदित्यनाथ (yogi aadityanath) के साथ उनके मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली है. योगी सरकार इस बार कई मायनों में अलग नजर आ रही है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का मुस्लिम चेहरा बदल दिया है. पिछली बार मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को मुस्लिम चेहरे के रूप में मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी लेकिन इस बार उनकी जगह दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) को मंत्री बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दानिश आजाद अंसारी कौन हैं?

दानिश आजाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री हैं. वो बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा के गांव अपायल से आते हैं. दानिश आजाद यूपी सरकार की उर्दू भाषा कमेटी के सदस्य भी रहे हैं. लखनऊ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ते वक्त ही वो एबीवीपी से जुड़ गए थे.

जानकारों का मानना है कि इस बार काफी संख्या में मुस्लिम वोट भी बीजेपी को मिले हैं इसीलिए दानिश आजाद अंसारी के रूप में एक सुन्नी चेहरे को सामने किया गया है. मोहसिन रजा शिया समुदाय से आते थे. उन्हें भी बीजेपी ने एमएलसी बनाकर सरकार में शामिल किया था.

दानिश आजाद कितने पढ़े लिखे हैं?

दानिश आजाद अंसारी की शुरुआती पढ़ाई बलिया से ही हुई. इसके बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की पढ़ाई की और यहीं से पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई की. छात्र राजनीति के समय से ही दानिश एबीवीपी के साथ ऐक्टिव बने हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×