समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के गढ़ इत्र नगरी कन्नौज (Kannauj) की तीनों सीट सदर, तिर्वा और छिबरामऊ पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. सदर से असीम अरुण, तिर्वा से कैलाश राजपूत और छिबरामऊ से अर्चना पांडेय को जीत मिली है. इत्र नगरी में भइया और भाभी के नाम से फेमस सपाध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) का कोई जादू नहीं चल सका. हाल ही अखिलेश के करीबियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों और उन पर पड़े छापों के बाद यहां के भइया और भाभी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव की छवि को क्षति पहुंची और योगी हीरो बने.
सबसे बड़ी जीत कन्नौज सीट से असीम अरुण की 6090 वोटों से हुई है. असीम अरुण को 120876 मत मिले. उन्होंने मौजूदा विधायक व सपा प्रत्याशी अनिल दोहरे को चुनावी अखाड़े में पटकनी दी, जो तीन बार से लगातार विधायक रहे हैं.
अनिल दोहरे को 114786 वोट मिले. तिर्वा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश राजपूत 4608 मतों से चुनाव जीत गए. उन्हें 106089 वोट मिले. उन्होंने एसपी के इंजीनियर अनिल पाल को राजनीति के अखाड़े में हराया है. अनिल को 101481 मत मिले. अनिल पूर्व माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल के पुत्र हैं.
छिबरामऊ में बीजेपी प्रत्याशी और खनन व आबकारी विभाग की पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने एसपी के अरविंद सिंह यादव को 1111 वोटों से चुनाव हरा दिया. अर्चना पांडेय को 124773 मत मिले. वहीं अरविंद सिंह यादव को 123662 मत मिले. वर्ष 2017 में भी अर्चना पांडेय विधायक बनी थीं. उसके बाद ही उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया था.
सदर सुरक्षित सीट से कुल 998 पोस्टल बैलेट मत पड़े थे. इसमें सरकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था.
एसपी प्रत्याशी अनिल दोहरे को सबसे अधिक 593 वोट मिले. बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व आईपीएस असीम अरुण को 321 मत, कांग्रेस प्रत्याशी विनीता को चार वोट, बीएसपी प्रत्याशी समरजीत दोहरे को 72 वोट, एआईएमआईएम प्रत्याशी सुनील दिवाकर को छह और निर्दलीय उम्मीदवार मनोज को दो मत मिले. ईवीएम में पड़े वोटों की संख्या 270437 है. 998 पोस्टल बैलेट मतपत्रों को मिलाकर कुल वोट 271435 हो गए.
किस सीट पर क्या स्थिति
कन्नौज सदर
जीते- असीम अरुण (बीजेपी)- वोट 120876
हारे- अनिल दोहरे (सपा)- वोट 114786
छिबरामऊ सीट
जीते- अर्चना पांडेय(बीजेपी):- वोट 124773
हारे- अरविंद सिंह यादव(सपा):- वोट 123662
तिर्वा सीट
जीते- कैलाश राजपूत:- वोट 106089
हारे- अनिल पाल:- वोट 101481
पूरे जिले में वोटिंग शेयर
बीजेपी को जिले में 3,51,738
एसपी को जिले में 3,39,929
बीजेपी की जीत के प्रमुख कारण
कन्नौज में तीनों विधानसभा सीट बीजेपी के पाले में गई है जिसका पहला और सबसे प्रमुख कारण नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का चेहरा माना जा रहा है.
पिछली पंचवर्षीय बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था से जनता खुश नजर आई.
बीजेपी की सरकार में दिया जाने वाले निशुल्क राशन ने बीजेपी के लिए रामबाण का काम किया जो सारे डैमेज को कंट्रोल कर ले गया.
चुनाव कहीं ना कहीं विकास के मुद्दे पर तो लड़ा ही जा रहा था लेकिन हिंदुत्व का मुद्दा भी इस दौरान देखने को मिला इसमें हिंदू युवाओं ने बढ़-चढ़कर बीजेपी का सपोर्ट किया
लोगों को उम्मीद थी कि यदि बीजेपी की फिर से सरकार बनती है तो अबकी बार नौकरियां भी निकलेंगी इसके लिए तीनों विधायकों को जिताना जरूरी है.
एक्सपर्ट की राय- नीरज श्रीवास्तव (वरिष्ठ पत्रकार))
कन्नौज में प्रतिष्ठित चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार नीरज श्रीवास्तव बताते हैं कि कन्नौज जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार्यशैली और संगठन की मजबूती ने बीजेपी को जीत हासिल हुई है. वहीं राशन और हिंदुत्व का मुद्दा भी हावी रहा. युवाओं और महिलाओं को बीजेपी ने आकर्षित किया और वह आकर्षण जीत में बदल गया.
जीत का मुद्दा- कन्नौज जिले में बीजेपी की जीत के सबसे बड़े मुद्दे की बात करें तो वह फ्री राशन, कानून व्यवस्था और हिंदुत्व का रहा है.. नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के चेहरे ने इसमें बड़ा रोल निभाया और यही कारण है कि विपक्ष बीजेपी की नीति के आगे टिक ना सका और बीजेपी ने एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से अपनी सरकार बना ली.
-इनपुट: प्रभम श्रीवास्तव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)