उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) से पहले एक और नया सर्वे सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि बीजेपी को राज्य में बड़ा नुकसान होने जा रहा है. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बताया गया है कि बीजेपी को अबकी बार 100 से ज्यादा सीटों का नुकसान हो सकता है, हालांकि पार्टी सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है.
सर्वे में किसे कितनी सीटें?
इस सर्वे में बताया गया है कि यूपी में बीजेपी को 403 सीटों में से 217 सीटें मिल सकती हैं. यानी पार्टी को इस बार 108 सीटों का नुकसान हो सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
वहीं समाजवादी पार्टी की सीटों में इजाफा दिखाया गया है. अखिलेश यादव की पार्टी को आने वाले चुनावों में 156 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. यानी बीजेपी को जितनी सीटों का नुकसान होगा, वो सीटें एसपी अपने खाते में ले जा सकती है.
बात अगर कांग्रेस की करें तो इस बार के सर्वे में कांग्रेस को 8 सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं. जबकि मायवती की बीएसपी को 18 सीटों का अनुमान है. वहीं अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.
पिछले सर्वे के मुकाबले बीजेपी को अब ज्यादा नुकसान
बता दें कि पिछले महीने, यानी अक्टूबर में आए एबीपी-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलती दिखाई गई थीं. इसमें बताया गया था कि बीजेपी को 241 से लेकर 249 सीटें मिल सकती हैं. लेकिन एक महीने के बाद ये घटकर 217 तक पहुंच चुकी हैं. यानी बीजेपी को चुनाव से पहले सीटों का नुकसान हो सकता है. इसमें लखीमपुर खीरी कांड और पुलिस पर लगते गंभीर आरोपों का असर देखा जा सकता है.
पिछले सर्वे में अखिलेश यादव की एसपी को 130 से 138 सीटों का अनुमान लगाया था, जो अब बढ़कर 156 तक पहुंच चुकी हैं. वहीं कांग्रेस और बीएसपी की सीटों में भी मामूली बढ़त देखी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)