ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटों पर जारी है वोटिंग, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 7 पर्यवेक्षकों के अलावा कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण की वोटिंग जारी है. मतदान के लिए बुलंदशहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. मतदान को सही तरीके से कराने के लिए 103 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल 5 कंपनी पीएसी और 15161 पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 7 पर्यवेक्षकों के अलावा कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं. मतदान केंद्रों के अंदर की व्यवस्था केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के हाथों में रखी गयी है. 105 कंपनी और अर्ध सैनिक बल में करीब 7000 जवानों को तैनात किया गया है.

पुलिस भी मतदान कराने के लिए पहुंची है. जिले में पुलिस के 31 इंस्पेक्टर 918 उप निरीक्षक 557 हेड कांस्टेबल 6138 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. 7517 होमगार्डों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है.

जनपद की सीमा पर चेकिंग के लिए 50 से अधिक स्थानों पर वेरीगेटेड लगाया गया है. सभी गाड़ियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही गुजरना होगा. सभी विधानसभा में आयोग की ओर से एक एक पर्यवेक्षक पहले से ही मौजूद हैं.

तीन सुपर और 25 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही 25 जोनल मजिस्ट्रेट 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. थाने पर दो दो कीयूआर्टी तैनात की गयी है साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.

0

बुलंदशहर में 7 विधानसभा हैं

स्नैपशॉट

विधानसभा क्षेत्र का नाम सिकंदराबाद 11 प्रत्याशी

बुलंदशहर विधानसभा में 11 प्रत्याशी

स्याना विधानसभा में 7 प्रत्याशी

अनूपशहर विधानसभा में 11 प्रत्याशी

डिबाई विधानसभा में 7 प्रत्याशी

शिकारपुर विधानसभा में 9 प्रत्याशी

खुर्जा विधानसभा में 8 प्रत्याशी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर जिले में कुल जनसंख्या 3596000 हैं. यहां कुल मतदाता 2624763 हैं, 135 कुल मतदान केंद्र 1515 कुल पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. विधानसभा बार मतदाता सिकंदराबाद 397609 मतदाता हैं. बुलंदशहर विधानसभा में 398260 मतदाता हैं. स्याना विधानसभा में 638 4805 मतदाता हैं. अनूपशहर विधानसभा में 377 128 मतदाता हैं, डिबाई विधानसभा में 347 252 मतदाता हैं. शिकारपुर विधानसभा में 332291मतदाता हैं. खुर्जा विधानसभा में 387328 मतदाता हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×