ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी चुनाव: अखिलेश बोले- कांग्रेस की गिनती हो सकती है शून्य, मायावती भी हमलावर

यूपी में अखिलेश यादव ने कहा - ये सरकार विकास को पीछे कर रही है. इनका विकास नाम बदलना और रंग बदलना है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (UP Elections) में चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी बीजेपी अपने पिछले पांच साल के कामकाज और पिछली सरकारों से इसकी तुलना कर जनता से वापसी कराने की मांग कर रही है, वहीं विपक्षी दल भी अबकी बार योगी सरकार के खिलाफ पूरा जोर लगा रहे हैं. जानिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज दिनभर क्या-क्या हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस को जनता नकार देगी - अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. शुक्रवार 3 दिसंबर को उन्होंने झांसी और बुंदेलखंड में रैलियां कीं. जहां वो बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, बुंदेलखंड की जनता ने बता दिया है कि बीजेपी के लिए यहां के दरवाजे बंद हो चुके हैं. इसके अलावा अपने दूसरे ट्वीट में झांसी की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, झांसी वाले अब झांसे में नहीं आएंगे. अखिलेश ने कहा कि,

"ये सरकार विकास को पीछे कर रही है. इनका विकास नाम बदलना और रंग बदलना है, जहां भी जाते हैं वहां नाम बदल देते हैं. अच्छा हुआ कि वो चिरगांव नहीं आए, अगर बाबा मुख्यमंत्री यहां आए होते तो हो सकता है कि यहां का भी नया नाम रख देते."

अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर भी बड़ा वार किया. उन्होंने कहा कि, "मुझे कांग्रेस पार्टी का रोल नहीं पता है. जनता उन्हें नकार देगी, हो सकता है उनकी गिनती शून्य हो जाए."

मायावती का बीजेपी, एसपी और कांग्रेस पर हमला

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मुखिया मायावती 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब एक्टिव नजर आ रही हैं. मायालती ट्विटर के जरिए समय-समय पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल एसपी, कांग्रेस पर निशाना साधती रहती हैं. उन्होंने कहा कि ये दल जो वादा करते हैं सत्ता आने पर भूल जाते हैं. ऐसे में इनसे सर्तक रहने की जरूरत है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दो ट्वीट में बीजेपी, एसपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. मायावती ने कहा,

"यूपी में खासकर बीजेपी, एसपी, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है. अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है. जनता इनसे सतर्क रहे."

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और एसपी जो वादे कर रहे हैं वो काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट और स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नहीं किए जहां इनकी सरकारें हैं? ये भी सोचने की बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक ने सीएम से की गन्ना किसानों के लिए मांग

लखीमपुर खीरी के पलिया विधानसभा से बीजेपी विधायक रोमी साहनी ने अपने ही सीएम योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा, योगी जी जल्द से जल्द गन्ना किसानों का भुगतान करवा दीजिए. इस दौरान बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि, गन्ना भुगतान में लापरवाही की बार-बार शिकायत के बावजूद सरकार ने कोई हल नहीं निकाला है. विधायक ने कहा कि किसान अपने बच्चों की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं. ना ही बेटियों की शादियां करवा पा रहे हैं. ये वीडियो खूब वायरल है और चुनाव से ठीक पहले बीजेपी विधायक के किसानों के समर्थन में खड़े होने के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×