ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) इसने अपना जनमत लॉक कर दिया है. ये बॉक्स अब 10 मार्च को खुलेगा और पता चलेगा कि किसकी किस्मत खुली और किसकी लुटिया डूबी. एग्जिट पोल भी अपनी तरफ से अनुमान लगा रहे हैं लेकिन चुनाव नतीजों में क्या होगा इसका कुछ अंदाजा हम पार्टियों के चुनाव प्रचार अभियान से भी लगा सकते हैं. बीजेपी (BJP) ने किस पर दांव लगाया, SP ने कैसे काउंटर किया और चुप रहकर बीएसपी (BSP) ने अपने वोटर को क्या बताया और इन सबके बीच कांग्रेस (Congress) का फोकस किन बातों पर रहा. सुनिए इस पॉडकास्ट में.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, elections और uttar-pradesh-election के लिए ब्राउज़ करें
ADVERTISEMENTREMOVE AD