ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की सुनामी में भी हारे यूपी सरकार के ये 11 मंत्री

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई मंत्री हैं जिनको हार का सामना करना पड़ा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) में दोबारा सत्ता में आकर भले ही बीजेपी ने इतिहास रचा हो, लेकिन योगी कैबिनेट के कई मंत्री और दिग्गज नेता इस चुनाव में हार गए हैं. बीजेपी की सुनामी में भी ये नेता अपनी सीट नहीं बचा पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हारने वाले मंत्रियों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, गन्ना मंत्री सुरेश राणा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद और ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह जैसे 11 नेताओं की हार हुई है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य खुद ही हारे

बीजेपी की लहर में भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अपनी सीट नहीं बचा पाए. उनकी करारी हार बीजेपी के लिए चिंता का सबब है. क्योंकि, डिप्टी सीएम का हारना किसी भी पार्टी के लिए एक बड़ी बात होती है. केशव प्रसाद मौर्य का मुकाबला अपना दल (कमेरावादी) की उम्मीदवार पल्लवी पटेल से था, जो कौशांबी की सिराथू सीट से चुनावी मैदान में थी.

0

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपनी सीट गंवाई

बीजेपी लहर में भी शामली के नतीजे उसको झटका देने वाले हैं. यहां से तो बीजेपी का सफाया ही हो गया है. योगी सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा हार गए हैं. सुरेश राणा को RLD प्रत्याशी अशरफ अली खां ने 10486 वोटों से हरा दिया है. इस सीट पर सुरेश राणा को 72080 वोट मिले हैं. जबकि अशरफ अली खां को 82566 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी सत्यम को महज 649 वोट मिले.

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ हुआ 'खेल'

खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी फेफना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के संग्राम सिंह से 19,354 मतों के अंतर से हार गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भी चुनाव हार गए हैं, सिद्धार्थनगर जिले के इटवा विधानसभा सीट से उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी माता प्रसाद पांडेय ने हराया है .

राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय हारे

योगी सरकार में लोक निर्माण राज्यमंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को भी हार मिली है. चित्रकूट सदर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल प्रधान ने उन्हें करीब 20 हजार सीटों से हरा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्‍य मंत्री आनन्‍द स्‍वरूप शुक्‍ला हारे

बीजेपी सरकार में मंत्री रहे आनंद स्वरूप शुक्ल को भी हार मिली है. उनको बलिया सीट का टिकट ना देकर बैरिया से चुनावी मैदान में उतारा गया था. पार्टी का फैसला उनके लिए गलत साबित हुआ और आखिर बीजेपी को ये सीट गंवानी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोती सिंह को मिली हार 

योगी के सरकार के ग्राम्‍य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट से हार गए हैं, उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम सिंह हराया.

रणवेन्द्र सिंह धुन्नी

हुसैनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके बीजेपी उम्मीदवार रणवेंद्र प्रताप सिंह “धुन्नी” को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 66 हजार 602 वोट मिले हैं. इस सीट पर कांग्रसे से समाजवादी पार्टी में शामिल हुई ऊषा मौर्य ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 91497 वोट मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्‍य मंत्री लखन सिंह

यूपी के औरैया जिले की दिबियापुर सीट पर बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके लखन सिंह राजपूत को समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव ने 473 वोटों से हराया. औरैया जिले की दिबियापुर सीट पर राज्‍य मंत्री लाखन सिंह राजपूत समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार यादव से मात्र 473 मतों के अंतर से पराजित हुए.

राज्‍य मंत्री छत्रपाल सिंह

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से राज्‍य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को समाजवादी पार्टी के अताउर्रहमान से 3,355 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

संगीता बलवंत भी हारीं

गाजीपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रही मंत्री संगीता बलवंत को समाजवादी पार्टी के जय किशन ने 1,692 वोटों से हरा दिया. राज्यमंत्री संगीता बलवंत 1692 वोट से चुनाव हार गईं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×