उत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनाव हार गए हैं. यहां आम आदमी पार्टी 6,161 वोटों के साथ तीसरे नम्बर पर रही. बीजेपी के सुरेश सिंह चौहान ने 29,619 वोटों के साथ गंगोत्री सीट पर जीत हासिल की है, उन्होंने कांग्रेस के विजयपाल सिंह को 8,029 वोटों से हरा दिया है, जिन्हें कुल 21,590 वोट हासिल हुए. इनके अलावा, गंगोत्री सीट पर यूकेडी से जसवीर सिंह, एसपी से विजय बहुगुणा और बीएसपी से बुधि लाल भी मैदान में थे. हालांकि, इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणिय मुकाबला माना जा रहा था.
पिछले नतीजों को देखें तो समझ आता है कि गंगोत्री विधानसभा सीट के वोटर हमेशा सत्ता के ही साथ रहे हैं. इस सीट पर जिस भी पार्टी ने जीत हासिल की है, उत्तराखंड में उसी की सरकार बनी है. 2002 में हुए पहले चुनाव में गंगोत्री सीट से विजयपाल सिंह ने जीत हासिल की थी, तब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी. 2007 में बीजेपी के गोपाल रावत जीते, तो उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनी. 2012 में इस सीट पर कांग्रेस के विजयपाल सिंह ने वापसी की, तो कांग्रेस की भी सत्ता में वापसी हुई. पिछले चुनाव में बीजेपी के गोपाल सिंह रावत दोबारा जीते, तो एक बार फिर सूबे में बीजेपी की सरकार बनी.
2017 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 25683 वोट मिले थे. कांग्रेस के विजयपाल सिंह 16073 वोट हासिल कर पाए थे. जबकि, निर्दलीय सूरतराम नौटियाल 9491 वोट पाकर तीसरे नम्बर पर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री विधानसभा सीट में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 43,003 है, जबकि 40278 महिला मतदाता हैं.
अजय कोठियाल का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी में हुआ था और वो सेना से कर्नल के पद से रिटायर हुए थे. सेना में रहने के दौरान उन्हें कई मेडल से नवाजा गया था. उनके पिता सत्यशरण कोठियाल भी सेना में थे. 2013 में सेना से रिटायर होने के बाद कोठियाल ने उत्तराखंड में यूथ फाउंडेशन नाम की संस्था बनाई, जहां वो युवाओं को सेना की परीक्षा के लिए तैयारी कराते थे. लेकिन 2021 में कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और इस चुनाव में पार्टी की तरफ से सीएम फेस बनाए गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)