ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ayodhya: मुलायम के करीबी- BJP को अयोध्या में पटकनी देने वाले अवधेश प्रसाद कौन हैं?

Awadhesh Prasad: अवधेश प्रसाद चुनाव की वजह से अपने पिता के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं हो पाए थे.

Published
चुनाव
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हुआ, कई जगह इसे लेकर बहुत खुशी भी रही. पीएम मोदी (PM Modi) ने सीधे तौर पर राम मंदिर के नाम पर वोट भी मांगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत नहीं मिला. इससे भी बड़ी बात ये बन गई कि बीजेपी अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट हार गई. हराने वाले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) हैं. जो पहली बार सांसद बने. चलिए जानते हैं कौन हैं अवधेश प्रसाद?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक

एसपी के विधायक अवधेश प्रसाद इकलौते ऐसे उम्मीदवार हैं जो दलित हैं लेकिन उन्होंने अनारक्षित सीट जीती है. पहली बार विधायक से सांसद बने अवधेश ने बीजेपी के लल्लू सिंह को 54,567 वोटों के अंतर से हरा दिया. वहीं लल्लू सिंह इसी सीट से बीजेपी के दो बार के सांसद थे.

अवधेश प्रसाद खुद को केवल एक दलित नेता नहीं बताते हैं वे खुद को "यादव पार्टी" का दलित चेहरा बताना ज्यादा पसंद करते हैं. 77 वर्षीय प्रसाद अब तक 9 बार विधायक रह चुके हैं. प्रसाद पासी समुदाय से आते हैं, और साथ ही ये समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

अवधेश प्रसाद का राजनीतिक सफर 

लखनऊ विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले प्रसाद ने 21 साल की उम्र में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया. वह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय क्रांति दल में शामिल हो हुए, जिन्हें वह अपना "पॉलिटिकल फादर" मानते हैं.

उन्होंने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1974 में अयोध्या जिले के सोहावल से लड़ा था.

आपातकाल के दौरान, प्रसाद ने आपातकाल विरोधी संघर्ष समिति के फैजाबाद जिले के सह-संयोजक के रूप में काम किया था. तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. जब वो जेल में थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था और वे उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि उन्हें पैरोल नहीं मिली थी. यही नहीं वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे. दरअसल आपातकाल के बाद, उन्होंने फुल टाइम पॉलिटिक्स शुरू कर दी थी और लॉ का कामकाज छोड़ दिया था.

1981 में प्रसाद लोक दल और जनता पार्टी दोनों के महासचिव थे. जब अमेठी में चुनाव हो गए थे उसके बाद वे वोटों की गिनती के लिए अमेठी में रुके हुए थे. तब राजीव गांधी अमेठी से पहला चुनाव लोक दल के शरद यादव के खिलाफ जीते थे. वोटों की गिनती की वजह से वे अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे. प्रसाद को चरण सिंह से सख्त निर्देश थे कि वे मतगणना कक्ष नहीं छोड़ेंगे.

तब EVM नहीं था और उन्हें सात दिनों तक वोटों की गिनती में लगना पड़ा. प्रसाद अपने पिता के निधन की खबर सुनने के बाद भी मतगणना केंद्र पर ही रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाजवादी पार्टी के साथ कैसे हुई शुरुआत?

जैसे ही जनता पार्टी बिखर गई, 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना हुई तभी अवधेश प्रसाद मुलायम सिंह के साथ चले गए. प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव और इसके केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया. बाद में, उन्हें एसपी के राष्ट्रीय महासचिव का पद भी दिया गया, इसी पद पर वे अभी तक बने हुए हैं.

हालांकि इससे पहले भी 1996 में अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से वे लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन तब हार गए थे. ये सीट तत्कालीन फैजाबाद जिले में हुआ करती थी.

वहीं प्रसाद को विधानसभा चुनावों में 9 बार जीत हासिल हुई और केवल दो बार हार का सामना करना पड़ा. पहली बार वे 1991 में हारे थे जब उन्होंने सोहावल से जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और दूसरा, 2017 में, जब उन्होंने मिल्कीपुर से एसपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.

अब एक सांसद के रूप में, अवधेश प्रसाद की पार्टी में और पार्टी के बाहर कद में और वृद्धि होने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×