ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं पल दो पल का शायर हूं...खय्याम के 10 हिट गाने ‘करोगे याद...’

खय्याम ने पहली बार फिल्म ‘हीर रांझा’ में संगीत दिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोहम्मद जहूर संगीत की दुनिया का वो सितारा जिन्हें जमाना खय्याम के नाम से जानता है. अब वो हमारे बीच नहीं रहे. भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का सोमवार देर शाम को 92 साल की उम्र उनका निधन हो गया. खय्याम आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके नगमे अमर हैं.

खय्याम ने पहली बार फिल्म 'हीर रांझा' में संगीत दिया, लेकिन मोहम्मद रफी के गीत 'अकेले में वह घबराते तो होंगे' से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली. इसके बाद फिल्म 'शोला और शबनम' ने उन्हें संगीतकार के तौर पर स्थापित कर दिया. मशहूर गीतकार साहिर के साथ खय्याम ने ऐसी जुगलबंदी पेश की कि उनका संगीत पूरे आवाम की जुबान पर जादू की तरह छा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खय्याम आज भी संगीतकारों के लिए नजीर हैं, उनके गाने आज भी लोगों के दिलों को छू जाते हैं.

इन आंखों की मस्ती

करोगे याद तो...

जिंदगी जब भी तेरी बज्म में

आजा रे ओ मेरे दिलबर

ऐ दिले नादान....

मैं पल दो पल का शायर हूं....

मोहब्बत बड़े काम की चीज है....

फिर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×