ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय, आलिया और दीपिका: बॉलीवुड के विदेशी वोटर्स

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मंगलवार को बीएमसी चुनाव में जब सभी सितारों ने अपना वोट डाला तो अक्षय कुमार नहीं दिखे. शाम ढल गई लेकिन कई बड़े स्टार वोट करने नहीं आए. ये जानकर हमें काफी हैरानी हुई तो हमने सोचा की पता लगाया जाया की आखिर अक्षय कुमार हैं कहां? आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव और हर मुद्दे पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखने वाले अक्षय दरअसल इंडिया के वोटर नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
(फोटो: Facebook)

हैरान हो गए ना! अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में हुआ और वो दिल्ली की गलियों में पले- बढ़े. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में मार्शल आर्टस की ट्रेनिंग ले रहे थे. बॉलीवुड में अक्षय कुमार को एक देशभक्त के रुप में जाना जाता है लेकिन अक्षय वोट नहीं कर सकते. अब आप इसका कारण जानना चाहेंगे तो हम आपको बता दें कि अक्षय के पास भारत का पासपोर्ट नहीं है. चौंक गए ना. अक्षय कुमार के पास कनेडियन पासपोर्ट है और इसी की वजह से वो वोट नहीं कर पाते. कनाडा ने उन्हें वहां की नागरिकता बतौर सम्मान दी हुई है.

दीपिका पादुकोण

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
(फोटो: Facebook)

अगर आपने रनवीर सिंह की वोट करते हुए तस्वीर देखी हो तो आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि दीपिका कहां हैं?

दीपिका भी डेनमार्क की नागरिक हैं, उनके पास वहां का पासपोर्ट है इसलिए बीएमसी इलेक्शन में वोट देने का सवाल ही नहीं उठता. दीपिका का जन्म कोपेनहेगन (डेनमार्क) में हुआ था.

0

आलिया भट्ट

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
(फोटो: Facebook)

दीपिका के बाद नाम आता है आलिया भट्ट का. बद्री की दुल्हनिया के भी पास भारत की नागरिकता नहीं है. आलिया की मां सोनी राजदान एक ब्रिटिशर है और आलिया के पास भी भारत का पासपोर्ट नहीं है. आलिया तभी वोट कर सकती हैं जब वो अपने ब्रिटिश पासपोर्ट को बाय बाय कह दे.

इमरान खान

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
(फोटो: Facebook)

आमिर खान के भांजे इमरान खान के भी पास भारत का नहीं अमेरिका का पासपोर्ट है.

ये भी नहीं है भारत के वोटर!

हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
कटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग-कॉन्ग में हुआ लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.
हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
नरगिस के पिता पाकिस्तानी और माता चेक रिपब्लिक की हैं
हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
सनी का जन्म कनाडा में एक पंजाबी परिवार में हुआ
हमारे अपने सुपरस्टार्स कानूनन भारत के वोटर्स नहीं है- ये रही उनकी पूरी लिस्ट 
जैकलीन मिस श्रीलंका रह चुकी हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×