भारत में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे फहराने वाली ‘दंगल’ पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान ने इसे पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने की बात कही है.
दरअसल, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म से राष्ट्रगान और तिरंगा फहराए जाने वाले सीन पर आपत्ति जताई थी और इसे हटाने की मांग की थी. आमिर खान ने इस मांग को सिरे से नकार दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने कहा:
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने राष्ट्रगान और तिरंगा फहराए जाने वाले सीन पर आपत्ति जताते हुए फिल्म से ये सीन काटने के लिए कहा था. इसलिए हम अपनी फिल्म वहां रिलीज नहीं करेंगे.आमिर खान
‘दंगल’ फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों पर बनी है. फिल्म के एक सीन में तिरंगा फहराया जा रहा है और राष्ट्रगान बज रहा है. दूसरा सीन जिसमें गीता फोगाट को गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. पाकिस्तान ने इन दोनों सीन पर आपत्ति जताई है.
आपको बता दें कि पिछले साल सीमा पर पसरे तनाव के बाद पाकिस्तान में बॉलीवुड की फिल्मों को बैन कर दिया गया था, लेकिन बाद में ये बैन हटा लिया गया. बॉलीवुड की फिल्मों पाकिस्तान में काफी देखी जाती हैं.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)