ADVERTISEMENTREMOVE AD

फैंस से मिले रजनीकांत, राजनीति में आने के सवाल पर दिया ये जवाब...

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत आठ सालों के बाद चेन्नई में चार दिनों तक अपने फैंस से मिले. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुपरस्टार रजनीकांत आठ साल के बाद चेन्नई में चार दिनों तक अपने फैंस से मुलाकात कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्‍होंने राजनीति में आने को लेकर किए गए सवाल का बेबाकी से जवाब दिया और अपने प्रशंसकों को कुछ नसीहतें भी दीं.

रजनीकांत आखिरी बार 2009 में अपनी फिल्म 'शिवाजी: द बॉस' की रिलीज के बाद फैंस से मिले थे. उन्‍होंने पहले ही कहा था कि वो 15 से 19 मई तक अपने फैंस से मुलाकात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा है कि अपने फैंस से मिलकर मुझे काफी अच्छा लगा. उन्‍होंने अपने प्रशंसकों को सलाह दी कि वो सिगरेट और शराब को हाथ न लगाएं. 
0

राजनीति में आने से किया इनकार

फैंस से मिलने के बाद पत्रकारों ने रजनीकांत से राजनीति में आने का सवाल पूछा] तो उन्होंने कहा कि फिलहाल मेरे पास इस बारे में कहने के लिए और कुछ नहीं है. हालांकि उनके प्रशंसक चाहते हैं कि वह राजनीति में आएं. उनके फैंस को लगता है कि रजनीकांत राजनीति की गंदगी दूर कर सकते हैं और वही तमिलनाडु को बचा सकते हैं.

अपने फैंस को संबोधन करते हुए सुपस्टार रजनीकांत ने कहा था कि 21 साल पहले एक राजनीतिक एलायंस को सपोर्ट करना उनकी गलती थी, ये एक राजनीतिक दुर्घटना थी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होते भी हैं, तो गलत लोगों को वो पार्टी में शामिल नहीं होने देंगे. पार्टी को ऐसे लोगों से दूर रखेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आठ साल पहले रजनीकांत के जन्मदिन पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी होने से भगदड़ मच गई थी. उसके बाद उन्होंने अपने फैंस से मिलना बंद कर दिया था. रजनीकांत नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से किसी को चोट पहुंचे या दुख का सामना करना पड़े. लेकिन अब 8 सालों बाद रजनीकांत ने अपने फैंस से दोबारा मिले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×