ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर खान ने सुनाई वो कहानी, जब पहली बार उनका दिल टूटा था

आमिर खान ने अपने पहले प्यार की कहानी और उसका दर्द बयान किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, उसी फिल्म के गाने के प्रमोशन में आमिर खान ने अपने पुराने प्यार का जिक्र करके मीडिया को दिल का हाल बयान किया. अपने पहले प्यार की कहानी बताते हुए आमिर ने कहा- वो देश छोड़ कर चली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर कहते हैं "उस समय की बात है जब मैं टेनिस खेलने क्लब जाता था और वो लड़की भी उसी कल्ब में टेनिस खेलने आती थी. एक दिन मुझे पता चला कि वो अपने परिवार के साथ देश छोड़ के चली गई. ये खबर सुनने के बाद मैं बहुत दुखी था और सबसे बड़ी बात यह थी कि वह कुछ नहीं जानती थी, पर अच्छी बात हुई थी मैं एक अच्छा टेनिस खिलाड़ी बन गया. और कुछ वर्षों बाद मैंने राज्य स्तर पर टेनिस चैंपियनशिप में भाग भी लिया और जीत भी हासिल की"

बता दें कि फिल्म के गाने 'फिर ना ऐसी रात आएगी' का प्रमोशन आमिर जमकर कर रहे हैं. लोगों ने इस गाने को भी काफी पसंद भी किया है. करीना कपूर, जो कि इस फिल्म में लीड रोल में हैं, ने इस गाने को दशक का बेस्ट गाना बताया है.

इस गाने को लेकर हाल ही में आमिर खान, प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य के बीच बिहाइंड द सीन की कुछ सामने आई हैं. इस वीडियो में आमिर प्रीतम को कह रहे हैं कि गाना पुराने जमाने का लग रहा है तो लगने दें क्योंकि नया-पुराना नहीं होता हैं, सिर्फ अच्छा और बुरा होता है.

आपको बता दें आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फिल्म और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' एक साथ रिलीज होने वाली हैं. दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×