ADVERTISEMENTREMOVE AD

Oscar Academy Awards के प्रजेंटर को थप्पड़ मारने के बाद स्मिथ ने रोकर मांगी माफी

Will Smith ने कहा कि मैं पागल पिता की तरह दिखता हूं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

94 वें एकेडमी अवार्ड (Academy Awards) में बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर जीतने से कुछ समय पहले विल स्मिथ ने प्रजेंटर क्रिस रॉक को मुक्का मारा. प्रजेंटर ने विल की पत्नी जैडा पिंकेट का मजाक उड़ाया था. इसके बाद विल स्मिथ ने रोते हुए माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैं एकेडमी से माफी मांगना चाहता हूं, मैं अपने सभी साथियों से माफी मांगना चाहता हूं. यह एक खूबसूरत पल है और मैं पुरस्कार जीतने के लिए नहीं रो रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं पागल पिता की तरह दिखता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विल स्मिथ ने अपनी स्पीच में कहा

मुझे अपने जीवन में लोगों से प्यार करने और लोगों की रक्षा करने के लिए बुलाया जा रहा है. मुझे पता है कि हम क्या करते हैं, आपको गाली देने में सक्षम होना चाहिए. इस प्रोफेशन में आपको मुस्कुराना होगा और आपको यह दिखावा करना होगा कि यह ठीक है.

विल स्मिथ ने आगे कहा कि क्रिस रॉक के साथ विवाद के बाद बेस्ट एक्टर नॉमिनी डेनजेल वाशिंगटन ने कॉमर्शियल ब्रेक में उन्हें क्या बताया. उन्होंने डेनजेल को थैंक्यू बोला. डेनजेल ने कुछ मिनट पहले विल स्मिथ से कहा था कि बुलंदी के वक्त सावधान रहें, इसी वक्त शैतान का साया आप पर मंडरा रहा होता है.

विल स्मिथ, क्रिस रॉक की उस बात पर गुस्सा हुए थे जब रॉक ने उनकी पत्नी जैडा पिंकेट का मजाक उड़ाया था. इसके बाद विल स्मिथ ने क्रिस को मंच पर जाक थप्पड़ मारा और कहा कि मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से बाहर ही रखो.

इसके बाद क्रिस रॉक ने दर्शकों से कहा कि विल स्मिथ ने मेरे अंदर से गंदगी निकाल दी.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर काफी कश्मकश जैसी स्थिति देखी गई. लोगों इस बात को लेकर असमंजस था कि दोनों के बीच हुआ झगड़ा पहले से सुनियोजित था या अचानक ही हुआ. ट्विटर यूजर्स ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×