ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये है अजय देवगन की फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ की असली कहानी

अजय देवगन की ये फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जमीन से लेकर आसमान तक दुश्मन पर विजय पाने वाले रियल सुपर हीरो स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक की रियल लाइफ कहानी ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ रुपहले पर्दे पर उतरने वाली है. ‘हाउ इज द जोश" फिल्म उरी मैं अपने जांबाज जवानों को देखकर हर हिंदुस्तानी का जोश हाई हो ही जाता है. हमारी सेना के शौर्य की न जाने कितनी अनसुनी कहानियां ,कितने ऐसे हीरो हैं, जिनके बारे में हम कम ही जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है. युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना ने भुज ( गुजरात) के मधापुर इलाके में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया था.

स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए वहां रहने वाली 300 महिलाओं के साथ मुश्किलों से जूझते हुए एयरस्ट्रिप को वापस तैयार किया. जिसमें प्लेन में सवार सेना के जवान सुरक्षित लैंड हो सके. विजय कार्णिक ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस युद्ध अहम भूमिका निभाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हौसले और जज्बे की इसी ट्रू स्टोरी को डायरेक्टर अभिषेक दूधईया ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ में एक बार फिर जिंदा करने जा रहे हैं. स्क्वॉर्डन लीडर विजय कर्णिक के लीड रोल में अजय देवगन होंगे. फिल्म में संजय दत्त "पगी" रणछोड़ दास सवा भाई रवारी का किरदार निभाएंगे. पगी एक ऐसा शख्स है जो पैरों के निशान से किसी इंसान की हाइट ,जेंडर और वजन बता सकता है. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी काफी इंटरेस्टिंग है. सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधापारया के रोल में है, जिन्होंने वहां की औरतों के साथ वॉर सिचुएशन में एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एयर स्ट्रिप बनाने का काम किया था.

1971 में पकिस्तान ने भारत पर हमला करना शुरू कर दिया था. पाक के इसी ताबड़तोड़ हमले ने भुज के एयर स्ट्रिप को तहस-नहस कर दिया. (एयर स्ट्रिप वो हिस्सा होता है जहां प्लेन लैंड होने के बाद कुछ दूरी तक दौड़ता है.) स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक इसी भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज थे. पाकिस्तान युद्ध के इस षड्यंत्र को एक खास ऑपरेशन का नाम दिया था. एक ही रात में पाक ने अपने नापाक इरादों से पूरा एयर स्ट्रिप तबाह कर दिया. ऐसे में विजय कार्णिक ने पास के ही एक गांव माधापुर की 300 महिलाओं की मदद ली.   
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वही परिणीति चोपड़ा लाहौर में रहने वाली एक स्पाई के किरदार में नजर आएंगी. विघाकोट चौकी पर तैनात मद्रास रेजीमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल के रोल में राणा दग्गुबाती से बेहतरीन एक्टिंग की उम्मीद की जा सकती है. फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. वॉर बैकड्रॉप पर बनने जा रही इस फिल्म मे पिक्चराइजेशन प्रोडक्शन और स्टार कास्ट के लिए काफी चैलेंजिंग होगा.

ये भी पढ़ें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×