ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, कहा- दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी

Akshay Kumar ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद.''

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आखिरकार बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भारतीय नागरिकता मिल गई है. अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर अपने भारतीय नागरिकता के आधिकारिक दस्तावेज दिखाए.

सोशल मीडिया पर अक्षय ने अपने हाथ में भारतीय नागरिकता के आधिकारिक दस्तावेज पकड़े हुए एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में एक लाल रंग का फोल्डर दिख रहा है जिस पर 'भारत सरकार गृह मंत्रालय, नागरिकता प्रमाणपत्र' छपा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस प्रमाणपत्र में उनका नाम अक्षय हरिओम भाटिया, उसके पिता और माता का नाम भी दिखाया गया है. इसमें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का नाम भी है. जन्म स्थान दिल्ली बताया गया है. उनकी पिछली राष्ट्रीयता कनाडा की है.

अक्षय ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "दिल और नागरिकता, दोनों हिंदुस्तानी. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद.''

2011 के कनाडाई संघीय चुनाव के दौरान अक्षय को कनाडाई नागरिकता मिली थी. अभिनेता को विंडसर विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है. 2010 में इकोनॉमिस्ट के साथ एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया था कि उनके पास "दोहरी नागरिकता" है. दिसंबर 2019 में उन्होंने कहा था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

इस खबर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया और प्रशंसक अक्षय की घोषणा पर प्यार बरसा रहे हैं. प्रशंसक ने लिखा, "भाई ने भारतीय नागरिकता दिखा दी, सबकी बोलती अब बंद, बोल्ड और कैपिटल में भारतीय लिखेंगे अब बधाई हो अक्की सर, आप हिंदुस्तान के दिलों में धड़कते हैं, ये कागज तो सिर्फ मोहर है, हिंदुस्तानी आप पहले से ही हैं. जय हिंद, बधाई हो अक्षय जी. आखिरकार आपने हेटर्स की बोलती बंद कर दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×