ADVERTISEMENTREMOVE AD

26 जनवरी को अपने खास दोस्त से टकराएंगे अक्षय कुमार

अय्यारी की कहानी है खास

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल में कुछ तारीखें ऐसी होती हैं, जिन्हें हर अभिनेता और निर्देशक अपने लिए शुभ मानते हैं. ऐसी ही एक तारीख है 26 जनवरी यानी हमारा गणतंत्र दिवस. अगले साल इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में आमने-सामने होगी. इनमें से एक फिल्म है अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और दूसरी है निर्देशक नीरज पांडे की 'अय्यारी'.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों की जोड़ी रही है शानदार

नीरज पांडे और अक्षय कुमार के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों की जोड़ी ने कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शको का मनोरंजन किया है. लेकिन इस बार ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी.

पिछले कुछ समय से अक्षय और नीरज एक-साथ फिल्में बना रहे हैं. अक्षय ने नीरज पांडे के साथ ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, रुस्तम’, ‘ट्यॉलेट एक प्रेम कथा’ जैसी बेहतरीन और बेमिसाल फिल्में की है, जब भी यह जोड़ी साथ आई है, उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गांडे हैं. अक्षय के अलावा भी नीरज पांडे ने ‘एम एस, धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी सफल फिल्म दी है.

अय्यारी की कहानी है खास

डायरेक्टर नीरज पांडे बड़े पर्दे पर हमेशा कुछ अलग कहानी लाने के मामले में काफी मशहूर हैं. इस बार भी नीरज कुछ खास और अलग लेकर आ रहे हैं. ‘अय्यारी’की कहानी भी बिलकुल अलग है, इस फिल्म की कहानी दिल्ली, लंदन और कश्मीर के ईद-गिर्द घूमती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैडमैन में सुपरमैन अक्षय

अक्षय कुमार फिल्म 'पैडमैन' में सुपरमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं. इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया है. हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इस नए पोस्टर में वे ‘सुपरहीरो’ के रूप में पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फिल्म सैनिटरी नैपकिन के मुद्दे पर आधारित है.

फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार और सोनम कपूर के अलावा राधिका आप्टे भी हैं. साथ ही बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देंगे.

फिल्म की कहानी कोयंबटूर के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनांथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने गांव में महिलाओं के लिए सस्ती सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का रास्ता निकाला. अरुणाचलम को दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

वैसे तो अक्षय कुमार और नीरज पांडे की फिल्में एक दूसरे से काफी अलग है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यह स्पेशल 26 तारीख किसके नाम रहेगी, अभिनेता या निर्देशक के नाम?

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×